हाईस्कूल की छात्रा को टीचर से हुआ प्यार,प्रेमी युगल के जिद के सामने मजबूर होकर परिजनों ने करा दिया शादी

हाईस्कूल की छात्रा को टीचर से हुआ प्यार,प्रेमी युगल के जिद के सामने मजबूर होकर परिजनों ने करा दिया शादी

आजमगढ़ । जिले के फूलपुर में गुरु और छात्रा ने मिलकर मंदिर में शादी कर ली। बता दे कि स्कूल की दसवीं की छात्रा उसी स्कूल में गणित के शिक्षक से अपना दिल लगा बैठी। इसी बीच गुरु और छात्रा ने शादी के लिए परिजनों के सामने अड़ गए। प्रेमी युगल के जिद के सामने मजबूर होकर परिजनों ने मंदिर में शादी करा दिया।

छात्रा व शिक्षक ने जीने मरने की खाई कसम

फूलपुर में छात्रा गुरु के प्यार में उस मां और पिता को भुलाकर अपने प्रेमी गुरु के साथ जीने और मरने की कसमें खाने लगी। पढ़ने के बहाने छात्रा घर से स्कूल के लिए निकली और प्रेमी गुरु के साथ फरार हो रही थी। इस बीच किसी परिचित ने उसे देख लिया और दोनों को पकड़ लिया। मार पीटकर दोनों के परिजनों को बुलाया गया। प्रेमी युगल ने साथ जीने और मरने की जिद पर अड़े रहे।

दोनों ने मंदिर में की शादी

छात्रा और शिक्षक के दोनों की जिद पर परिजनों ने शादी करना ही मुनासिब समझा। परिजनों के सामने दोनों ने मंदिर में शादी कर लिया। दोनों की सादी पर छात्र छात्राओं और शिक्षकों में चर्चा का विषय बना हुआ है। अब देखना होगा कि 15 साल की छात्रा और 25 साल के शिक्षक की प्रेम कहानी कितने दिनों तक खुशियों से बीतती है। साभार डीबी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने