अमरोहा । जिले में प्रेमिका से मिलने आए युवक का आधा सिर मूंडने के बाद मुंह पर कालिख पोतकर उसे पूरे गांव में घुमाया गया। युवक को यह सजा पंचायत के फरमान पर दी गई। मामला नौगावां सादात क्षेत्र के एक गांव का है।
इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो फरमान सुनाने वाले और युवक को घुमाने वाले सकपका गए। पुलिस भी वीडियो देख हैरान रह गई। इसके पहले ही पुलिस कोई कार्रवाई करती बचने के लिए उसी प्रेमी से प्रेमिका की शादी करा दी गई। हालांकि शादी कराना भी उन्हें कार्रवाई से बचा नहीं सका। हरकत में आई पुलिस ने वायरल वीडियो से पहचान करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
गांव के एक युवक का बीते दो साल से पड़ोस में ही रहने वाली एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी भनक लगने पर परिजनों ने युवती के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी थी। इस पर प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। युवती के परिजनों ने युवक को उसके साथ पकड़ लिया। इसके बाद युवक की जमकर पिटाई की। शोर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
मसले को लेकर थोड़ी ही देर में गांव में पंचायत बैठ गई। इसमें गांव के जिम्मेदार लोग भी शामिल हुए। दोनों पक्षों को सुनने के बाद भरी पंचायत में पहले युवती के घर वालों से प्रेमी का मुंह काला करवाया गया और उसके बाद में युवक के सिर को आधा मूंडते हुए गले में चप्पलों का हार डलवाकर गांवभर में घुमाया गया। इसी बीच घटना का वीडियो वायरल होने लगा।
वीडियो पुलिस तक पहुंचने की आशंका और कार्रवाई के डर से दोबारा पंचायत बैठी। खतरा भांप खामोशी से प्रेमी का प्रेमिका से विवाह करा दिया गया। इससे किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिलने पर पुलिस ने भी कार्रवाई से कदम पीछे खींच लिए। इसी बीच गुरुवार को प्रेमी के गांव में निकले जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलि
स अफसरों के बीच हड़कंप मच गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी। सीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि मामले में युवक के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान कर आगे जांच व कार्रवाई की जाएगी। साभार एचटी।
देखिए वीडियो👇
https://x.com/yogeshhindustan/status/1811416260674002965?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें