कमिश्नर ऑफिस में तैनात महिला सिपाही के दबंगई का वीडियो आया सामने, एक शख्स की चप्पलों से की पिटाई, देखें वीडियो

कमिश्नर ऑफिस में तैनात महिला सिपाही के दबंगई का वीडियो आया सामने, एक शख्स की चप्पलों से की पिटाई, देखें वीडियो

लखनऊ । राजधानी में महिला सिपाही का वीडियो वायरल हुआ है. इसमे महिला चप्पल उतरकर किसी को मारती हुई दिखाई दे रही है. इस दौरान डायल 112 के सिपाही मौजूद थे. हालांकि पुलिस दोनों तरफ से तहरीर लेकर मामले की जांच कर रही है. महिला पुलिसकर्मी नम्रता यादव कमिश्नर ऑफिस में तैनात बतायी जा रही है. वह गुडंबा थाना क्षेत्र में रहती है.

महिला कांस्टेबल का जो वीडियो वायरल हुआ है. उसमें वह हेलमेट लगाए दिख रही है और अपने पड़ोसी से बहस कर रही है. अचानक बहस करते-करते वह भड़क जाती है और चप्पल उतार कर सामने वाले पर हमला कर देती है. महिला कांस्टेबल की इस हरकत का सामने वाला वीडियो बनाने लगता है तो उस पर भी वह भड़क जाती है.

बताया जाता है कि महिला कॉन्स्टेबल का विवाद रामेंद्र तिवारी से हो रहा था. दोनों पक्षों के मकान आस पास हैं. वहां निकलने के लिए एक रास्ता है. इसी को लेकर विवाद चल रहा है. आरोप है कि कॉन्स्टेबल नम्रता यादव CCTV लगाकार वहां की निगरानी करना चाहती थी. इसका विरोध रामेंद्र तिवारी सहित कई अन्य लोग कर रहे थे. इसके बाद मौके पर विवाद हो गया और पुलिस बुलानी पड़ी. इस दौरान महिला कांस्टेबल ने चप्पल उतारकर हमला कर दिया. साभार आज तक।

देखिए वीडियो👇
https://x.com/UPTakOfficial/status/1816089137759567985?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने