हरियाणा। मुस्लिम धर्म में तीन तलाक के नाम पर पत्नियों को छोड़ने वालों के खिलाक केन्द्र सराकर कानून ला चुकी है। इस कानून के तहत तीन तलाक देने वाले आदमियों को सजा के साथ जुर्माना देना होगा।
इस कानून को आए वैसे तो काफी समय हो चुका है लेकिन उसके बाद भी कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और मुस्लिम महिलाओं का शोषण कर रहे हैं। एक बार फिर से इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में 6 बच्चों की मां अपने पति पर तीन तलाक का आरोप लगाते हुए दूसरी शादी करने का भी खुलासा कर रही है।
6 बच्चों की मां को पति ने दिया तीन तलाक
इस वीडियो को Ghar Ke Kalesh नाम के एक्स अकाउंट से 27 जुलाई यानी की आज ही शेयर किया गया है। वीडियो में देखा और सुना जा सकता है कि, एक महिला अपने पति के घर के सामने खड़ी है और पति पर आरोप लगाते हुए बोल रही है कि, इसने दूसरी महिला के लिए मुझे छोड़ दिया है। महिला अपने हाथ में लिए कोर्ट के कुछ कागज भी दिखा रही है। महिला काफी गुस्से में हैं और चिल्लाते हुए बोल रही है कि, 13 से 14 सालों तक इस आदमी ने मेरी कमाई खाई है अब मुझे 3 तलाक देकर छोड़ दिया है। इसके साथ ही महिला ये भी बताती है कि, उसके 6 बच्चे हैं। वीडियो में महिला अपने पति की दूसरी शादी का भी खुलासा कर रही है।
Viral Video में महिला ने खोली सारी सच्चाई
इस वीडियो में महिला काफी दुखी भी दिख रही है। इस दौरान वह बता रही है कि, उसने ही ये घर बनाया है। अपने पति को उसने बहुत सारे पैसे भी दिए हैं, जिसके बदले में उसे सिर्फ 3 लाख रुपए ही वापस मिले हैं। इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं। ये वीडियो यूजर्स को काफी विचलित कर रहा है। साभार डीएनपी।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/gharkekalesh/status/1817164249933938952?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें