आजमगढ़। बाइक चोरी रोकने में नाकाम पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। शहर कोतवाली पुलिस ने मालिक सिंह एंड ब्रदर्स ट्रेडिंग कंपनी हाफिजपुर में छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने रजिस्टर्ड कबाड़ी के साथ ही बाइक चोरी करने वाले को भी गिरफ्तार किया।
साथ ही एक बाइक व करीब दो दर्जन बाइकों के कटे पार्ट्स भी बरामद किए। रजिस्टर्ड कबाड़ी चुराई गई बाइकों को औने-पौने दाम में खरीद कर उनके इंजन चेसिस और अन्य पार्ट्स अलग-अलग करके जरूरतमंदों को अच्छे दाम पर बेचता था।
बाइक चोरों का जबरदस्त नेटवर्क जिले में सक्रिय है। शनिवार की देर शाम सटीक सूचना पर छापेमारी की तो पुलिस की आंखें चौंधिया गईं। चोरी की दर्जन भर से अधिक बाइकें मिलीं। वहीं उनके अलग-अलग पार्ट बरामद हुए। सभी कटी बाइकों के पार्ट्स ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर कोतवाली लेकर आए। वहीं पुलिस ने इस मामले में मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मलिक सुदनी गांव निवासी सुनील व रौनापार थाना क्षेत्र के करखिया गांव निवासी श्याम नारायण को गिरफ्तार कर लिया। श्याम नारायण वर्तमान समय में मालिक सिंह एंड ब्रदर्स ट्रेडिंग कंपनी हाफिजपुर में रजिस्टर्ड कबाड़ी की दुकान चलाता है। इसी की आड़ में यह पूरा खेल चल रहा था। शहर कोतवाली क्षेत्र में कुल करीब 16 वाहनों की चोरी हुई है, जिसे लेकर शहर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत है। आरोपी सुनील ने बताया कि उक्त बाइकों की चोरी कर उसे कबाड़ी की दुकान पर बेच देता था। कबाड़ी उन बाइकों को काटकर व चेसिस नंबर मिटाकर चोरी की बाइक के सामानों को अलग-अलग पार्ट में करके बेच देता हैं। अवैध लाभ कमाने के लिए हम दोनों मिलकर काम करते हैं।
पकड़े गए आरोपियों के पास से हुए बरामद हुए सामान
आजमगढ़। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने एक बाइक, 18 इंजन, 20 चेसिस, 10 साइलेंसर, 24 साकर, 14 टंकी, चार हेडलाइट, 18 रिम, तीन सीट, दो हेड लाइट कबर, तीन अगला मेडगार्ड, एक पिछला मेडगार्ड, दो लाकर, तीन लाकर कवर, एक कटर व बाइक के अन्य छोटे पार्ट्स बरामद हुए हैं। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें