आजमगढ़। रेपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) 91 बटालियन की एक प्लाटून ने डीसी प्रमोद एस सिरसट के नेतृत्व में पुलिस के साथ मेहनाजपुर बाजार में किया फ्लैग मार्च। आरएएफ का मकसद ऐसे क्षेत्रों का निरीक्षण करना है जहां आपदा, दंगा, सांप्रदायिक तनाव की आशंका रहती है. ताकि समय पर हालात से निपटा जा सके।
रैपिड एक्शन फोर्स(आरएएफ) ने लोगों को शांति का संदेश दिया और लोगों के भीतर सुरक्षा की भावना भी पैदा की। टीम में मौजूद जवानों ने मेहनाजपुर थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार एवं कस्बा इंचार्ज अजीज खान के साथ बाजार के आस पास मार्च निकाला, इस दौरान आरएएफ के जवानों के साथ मेहनाजपुर थाने के उप निरीक्षक फूलचंद्र यादव,विक्रांत मिश्रा, पारस नाथ यादव समेत तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
देखिए वीडियो👇
https://x.com/ParmarTimes/status/1817034145350189463?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें