जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के दुल्लीपुर गांव में मंगलवार की सुबह लखनऊ से पहुंची एटीएस ने छापेमारी कर 35 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। इलेक्ट्रिक वायरिंग का काम करने वाला युवक जौनपुर में बैठे-बैठे देश की सुरक्षा में सेंध लगा रहा था।
आरोप है कि वह अवैध टेलीफोन एक्सचेंज लगाकर इंटरनेशनल गेटवे को बाईपास कर विदेशों से आने वाली काल्स को अवैध टेलीफोन एक्सचेंज के माध्यम से लोकल काल्स में परिवर्तित कर देता था। एटीएस ने उसके घर से लैपटाप, वाई्रफाई का मॉडम, सिमकार्ड के साथ कई अन्य चीजें बरामद की हैं। एक इलेक्ट्रिशियन के अंतराष्ट्रीय क्राइम में शामिल होने की खबर सुनकर आसपास के लोग दंग रह गए।
दुल्लीपुर गांव निवासी मो. असरफ अली पुत्र निसार पेशे से इलेक्ट्रिक वायरिंग का मिस्त्री है। मंगलवार तड़के लखनऊ एटीएस की टीम दो वाहनों में सवार होकर उसके घर पहुंची। असरफ पकड़कर बक्शा थाने पर ले आई। यहां पर घंटों पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एटीएस के मुताबिक जौनपुर क्षेत्र में इंटरनेशनल गेटवे को बाईपास कर विदेशों (प्रमुखत: मिडिल इस्ट के देशों) से आने वाली अंतरराष्ट्रीय काल्स को अवैध टेलीफोन एक्सचेंज के माध्यम से लोकल काल्स में परिवर्तित करने की सूचना प्राप्त हो रही थी।
बाईपास करने के कारण कॉलर की पहचान करना सम्भव नहीं होता, जिससे रेडिक्लाइजेशन, हवाला, टेरर फंडिंग संबंधी बातों की संभावनाएं बनी रहती हैं। इलेक्ट्रानिक्स सर्विलांस के माध्यम से एटीएस ने अवैध टेलीफोन एक्सचेंज को चिन्हित कर लिया। इसके बाद छापेमारी कर आरोपी अशरफ अली को गिरफ्तार कर लिया। इसके खिलाफ बक्शा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।
मुंबई से लेकर सऊदी तक जुड़े तार
पूछताछ में आरोपी असरफ ने बताया कि 1997 से 2012 तक मुंबई में रहा। इस दौरान उसकी मुलाकात भिवंडी मुंबई निवासी जहांगीर से हुई, जिसने उसे सऊदी अरब में रहने वाले मो. अली के बारे में जानकारी देते हुए बातचीत शुरू कराई। मो. अली ने असरफ को सिमबाक्स के धंधे में होने वाले फायदे के बारे में बताकर तैयार कर लिया।
मो. अली ने ही कुरियर के जरिये असरफ को सिमबाक्स के संबंधित उपकरण उपलब्ध कराए। इसके बाद एनीडेस्क सॉफ्टवेयर के माध्यम से कॉनफिगर किया गया। गिरफ्तार आरोपी के मुताबिक मो. अली ने इस धंधे में होने वाले फायदे को उसके बैंक खातों में भेजा था। कभी-कभी लोकल व्यक्ति के माध्यम से कैश के रूप में भी पैसे भिजवाए थे। साभार एचटी।
![]() |
यूपी एटीएस द्वारा पकड़ा गया आरोपी |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें