आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के बरदह कस्बे में बृहस्पतिवार की देर रात लगभग 10 बजे बिजली का तार टूट कर गिर गया। इसकी चपेट में आकर कस्बे का रहने वाला एक युवक झुलस गया। परिवार के लोग उसे लेकर सीएचसी बरदह गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। बरदह कस्बा निवासी बच्चूलाल (45) बृहस्पतिवार की रात में घर के बाहर लगे हैंडपंप पर पानी लेने जा रहा था। उसी समय बिजली आ गई और पोल से घर में गया बिजली का तार टूटकर उसके ऊपर गिर गया। इसकी चपेट में आकर वह झुलस गया। परिजन उसे लेकर सीएचसी बरदह गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बस्ती के लोगों ने बताया कि रात में एकाएक हाई वोल्टेज बिजली आने से पंखा, कूलर, बिजली का बोर्ड भी रात में जल गया। मृतक तीन भाइयों में बड़ा था और मजदूरी करके परिवार के साथ जीवन यापन करता था। पत्नी चिंता देवी समेत परिजनों का रो-रो कर हालत खराब है। मृतक को एक पुत्र सत्य प्रकाश, दो पुत्री कुसुम व पुष्पा हैं। सभी की शादी हो गई है। प्रभारी विद्युत उपकेंद्र बरदह मो. जियाउदीन ने बताया कि दिन में बस्ती के बगल में मेन तार गिरा था। उसे सही कराने के बाद रात में बिजली आपूर्ति की गई थी। कैसे हाई वोल्टेज बिजली प्रवाहित हुई यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मौर्या ने बताया कि सत्य प्रकाश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें