नाबालिग को कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नाबालिग को कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आजमगढ़ । जिले के सिधारी थाने की पुलिस ने नाबालिग से रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने तीन अप्रैल को सिधारी थाने की पुलिस से शिकायत की थी।

तकिया में रहने वाला आरोपी मोहम्मद नवील पर आरोप है कि नाबालिग को कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर पीड़िता के साथ रेप किया। आरोपी ने पीड़िता का अश्लील फोटो भी बना लिया। जिसे वायरल करने की धमकी देकर आरोपी घटना को अंजाम देता था।

आरोपी की हरकतों से तंग आकर पीड़िता ने इस मामले की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। इस दौरान पीड़िता का मेडिकल कराया गया। मेडिकल में रेप की पुष्टि होते ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई।

शाहगढ़ चौराहे से हुई आरोपी की गिरफ्तारी इस मामले की विवेचना कर रहे इंस्पेक्टर अपराध अनुराग कुमार ने बताया- आरोपी की तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में आरोपी मोहम्मद नवील को शाहगढ़ चौराहे से हिरासत में लिया गया है। आरोपी के कब्जे से मोबाइल भी बरामद कर लिया गया। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस मामले में वैधानिक कार्रवाई में जुटी हुई है। साभार डीबी।

पकड़ा गया आरोपी

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने