आजमगढ़। एसपी हेमराज मीना ने गुरुवार की शाम को फूलपुर कोतवाली, सीओ कार्यालय और सरायमीर थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। रजिस्टरों के बारे में जानकारी नहीं होने पर सरायमीर थानाध्यक्ष को फटकार लगाई।
उन्होंने पुलिसकर्मियों से नए कानून को लेकर सवाल भी पूछे।
सबसे पहले एसपी फूलपुर कोतवाली पहुंचे। यहां उन्होंने थाना कार्यालय के अभिलेखों का अवलोकन किया। थाना परिसर में साफ-सफाई संतोषजनक मिली। उन्होंने पुलिसकर्मियों से लागू हुए नए कानून से संबंधित प्रश्न पूछे। पेंडिंग विवेचनाओं के संबंध में विवेचकों से जानकारी ली और दिशा-निर्देश दिए। थाना कार्यालय के सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों को नए कानून के तहत पंजीकृत होने वाले मुकदमों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति को भी परखा। इसके बाद एसपी सरायमीर थाने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय में मौजूद रजिस्टरों के बारे में जानकारी न होने पर सरायमीर थाना प्रभारी को फटकार लगाई। कार्यालयों के अभिलेखों का अवलोकन कर जरूरी निर्देश दिए। साफ-सफाई संतोषजनक मिली। उन्होंने लंबित विवेचनाओं के संबंध में जानकारी लेने के बाद जरूरी निर्देश दिए। सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण करने के बाद कर्मचारियों से नए कानून के तहत पंजीकृत होने वाले मुकदमों के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। थाना परिसर में लगे सीसीटीवी टीवी कैमरों की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने थाना निजामाबाद व गम्भीरपुर का किया आकस्मिक निरीक्षण, दिये गये आवश्यक दिशा- निर्देश
दिनांक- 12 जून को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा थाना निजामाबाद व गम्भीरपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां पायी गयी, जिसके सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा थाना परिसर में पुरानी इमारतों को मरम्मत कराकर साफ-सफाई करने के निर्देश दिये गये।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें