एक दूसरे के बांहों में थे प्रेमी युगल,मौके पर पहुंचे लड़की के पिता ने लड़के की जमकर की धुनाई, देखें वीडियो

एक दूसरे के बांहों में थे प्रेमी युगल,मौके पर पहुंचे लड़की के पिता ने लड़के की जमकर की धुनाई, देखें वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में एक प्रेमी जोड़े से जुड़ा वीडियो हर तरफ छाया हुआ है। इसमें प्रेमी-प्रेमिका दोनों के साथ हैं। दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया हुआ है। मगर अगले दस मिनट में दोनों के साथ हुआ इसकी कल्पना शायद ही किसी ने की होगी।

दरअसल जब दोनों एक-दूसरे की बांहों में थे तब लड़की के पिता के नजर पड़ गई। इसके बाद पिता ने बेटी और उसके प्रेमी के साथ जो किया सबकुछ कैमरे में कैद हो गया। वीडियो अभी तक हजारों व्यूज बटोर चुका है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।

प्रेमी के साथ खड़ी थी लड़की

वायरल हो रहे करीब एक मिनट के वीडियो में देखेंगे कि लड़की और उसका प्रेमी दोनों के साथ हैं। दोनों सड़क किनारे बस स्टैंड पर खड़े हैं और एक-दूसरे को गले लगा रखा है। मगर फ्रेम में इसके बाद जो कुछ नजर आया सबसे ज्यादा देखने लायक है। दरअसल जिस समय दोनों एक-दूसरे की बांहों में हाथ डाले खड़े थे तभी लड़की के पिता की नजर पड़ गई। दरअसल कार में बैठे पिता सड़क से गुजर रहे थे कि उन्होंने अपनी बेटी को देख लिया। बेटी को किसी अनजान लड़के के साथ देख उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। पिता तुरंत गाड़ी से नीचे उतरे और अपनी बेटी के पास पहुंचे।

खूब हुए गुस्सा

उन्होंने बेटी पर खूब गुस्सा किया और उसे कार में बिठा दिया। फ्रेम के आखिर में देखेंगे कि बेटी को कार में बिठाने के बाद पिता सीधे उसके प्रेमी के पास पहुंचे। इसमें देख सकते हैं कि वो लड़के को बुरी तरह धमकाते हुए नजर आते हैं। इधर प्रेमी बेचारा चुपचाप अपनी जगड़ खड़ा नजर आता है। बता दें कि वायरल वीडियो कब और कहां का है इसकी जानकारी नहीं मिली है। वीडियो को एक्स पर @Deadlykalesh नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है। साभार टीएनबी।

एक्स पर देखिए वीडियो👇
https://x.com/Deadlykalesh/status/1812152844352676091?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने