दरोगा का वीडियो वायरल,ये वर्दी मुझे दहेज में नही मिली है,किसी मंत्री संतरी से नही डरता,देखिए वीडियो

दरोगा का वीडियो वायरल,ये वर्दी मुझे दहेज में नही मिली है,किसी मंत्री संतरी से नही डरता,देखिए वीडियो

चुरू । जिले में एक अधिकारी की खूब चर्चा हो रही हैं. सोशल मीडिया से लेकर चूरू जिले के राजनीतिक गलियारों में भी इस अधिकारी के ही चर्चे हैं. यह अधिकारी जिले के परिवहन विभाग के उप निरीक्षक रोबिन सिंह हैं.

रोबिन सिंह हाल ही में स्थानीय विधायक हरलाल सारण से एक चालान को लेकर उलझ गए थे, जिसके बाद से ही उनके नाम की जिले में खूब चर्चा हुई.

'' मैं मरूं तो, मेरा हाथ मूंछों को ताव दे रहा हो''

वहीं अब रोबिन सिंह ने एक वीडियो जारी किया है, जिसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में रोबिन सिंह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं ''यह वर्दी मुझे दहेज में नहीं मिली, कंपीटिशन फाइट करके हासिल की है, अगर मैं ड्यूटी पर रहूंगा तो कोई गलतफहमी में ना रहे कि बिना फिटनेस और ओवरलोड गाड़ी निकाल लेगा. मैं उनमें से नहीं जो पतली गली से निकल जाऊं, मैं उनमें से हूं जो दरवाजा, खिड़की तोड़ के अंदर आऊं, मेरी ख्वाहिश है जब मैं मरू तो मेरा हाथ मूंछों को ताव दे रहा हो'.

प्रतापगढ़ हो गया ट्रांसफर

यह वीडियो रोबिन सिंह ने अपने स्थगन आदेश के बाद जारी किया है . इस वीडियो की टाइमिंग को लेकर भी खूब चर्चा है, क्योंकि हाल ही में स्थानीय विधायक हरलाल सहारण से रोबिन सिंह का विवाद हुआ था. इसके बाद रोबिन सिंह का तबादला प्रतापगढ़ हो गया था. वहीं इस वीडियो को लेकर अब लोग अपने-अपने तरीके से कयास लगा रहे हैं वही यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर सुर्खियां बटोर रहा है .

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल कुछ दिन पहले चूरू जिले के रतनगढ़ ने के एक ओवरलोड बिना नंबर के ट्रक को पकड़ लिया था. मौके पर मौजूद लोगों ने विरोध करते हुए परिवहन निरीक्षक की गाड़ी का घेराव कर लिया और विधायक हरलाल सहारण को घटना की सूचना दे दी. विधायक हरलाल सहारण मौके पर पहुंचे, जिसके बाद विवाद हो गया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो में विधायक हरलाल सहारण सहित कई लोगों ने निरीक्षक की गाड़ी का घेराव कर रखा था. कुछ लोग गाड़ी के आगे लेटने का प्रयास कर रहे थे. साभार एनडीटीवी।

देखिए वीडियो👇
https://x.com/journaMubarik/status/1814937113344823550?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने