आजमगढ़ । जिले की पुलिस ने नाबालिग के साथ रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में 21 जुलाई को पीड़िता के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराया था। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपी अतुल कुमार थाना जीयनपुर ने नाबालिग के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया।
इसके साथ ही आरोपी ने पीड़िता को इस बारे में किसी से बताने पर जान से मारने की भी धमकी दी थी। जिसके बाद पीड़िता ने मामले की जानकारी परिजनों को दी। पुलिस ने पीड़िता को बरामद कर पीड़िता का मेडिकल कराया गया। मेडिकल में रेप की पुष्टि होते ही आरोपी की तलाश शुरू की गई। इसी क्रम में आरोपी की गिरफ्तारी की गई।
छिही बाजार से हुई आरोपी की गिरफ्तारी
इस बारे में बिलरियागंज थाने की पुलिस ने बताया कि आरोपी अतुल कुमार की तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस को सूचना मिली की आरोपी छिही बाजार के पास है। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया गया है। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। साभार डीबी।
![]() |
पकड़ा गया आरोपी |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें