पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी से प्रेमी रखी अजीबों गरीब शर्त,पति को मार दो तभी पास आऊंगी,फिर..

पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी से प्रेमी रखी अजीबों गरीब शर्त,पति को मार दो तभी पास आऊंगी,फिर..

फरीदाबाद। प्रेम प्रसंग के चलते एक महिला ने अपने प्रेमी के हाथ पति की हत्या करा दी। घटना तीन जून की है। मृतक के शव की शिनाख्त करीब एक महीने बाद हुई। इसके बाद जांच में पुलिस ने एक आरोपित को उठाया तो सच सामने आ गया।

अब पुलिस मृतक की पत्नी की तलाश कर रही है। मृतक की पहचान मिट्ठू के रूप में हुई थी।

ऐसे हुई घटना

एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपित का नाम प्रदीप (48) है। वह उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है। फिलहाल यहां सूर्य विहार में रह रहा था। तीन जून को दुर्गा बिल्डर एरिया में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। इसके सिर पर पत्थर से चोट मारकर हत्या की गई थी।

चेहरे पर पत्थरों से वार कर पहचान छुपाने का प्रयास किया गया था। पल्ला थाने (Faridabad Police) में अज्ञात आरोपित के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी थी। बाद में मृतक की पहचान मिट्ठू सिंह (35) के रूप में हुई। वह भी मूल रूप से मऊ, छपरा, बिहार के रूप में हुई।

यहां सेहतपुर में रहता था और गुरुग्राम में किसी निजी कंपनी में काम करता था। क्राइम ब्रांच की टीम ने सबसे पहले मृतक के शव की शिनाख्त की। इसके बाद पता किया कि इसके घर कौन अधिक आता-जाता था। पता लगा कि प्रदीप नामक व्यक्ति आता था। पुलिस ने प्रदीप का पता लगाया और उसे पूछताछ के लिए उठा लिया।

मृतक की पत्नी करती थी प्रेमी के पास काम

पूछताछ में सामने आया कि आरोपित प्रदीप शादीशुदा है। एक बेटी की शादी कर चुका है और दूसरी बेटी की उम्र करीब 18 साल है। वह सेहतपुर में टेलर की दुकान चलाता है। उसने अपनी दुकान में पांच कारीगर रखे हुए थे। मृतक मिट्ठू की पत्नी रंजना (35) भी प्रदीप के पास सिलाई का काम करती थी।

प्रदीप का पिछले करीब 10 साल से रंजना के साथ संबंध था। रंजना का पति महीने में एक-दो बार ही घर आता था। इनके कोई संतान नहीं थी। रंजना और प्रदीप ने मिलकर मिट्ठू को अपने रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। दो जून की शाम को आरोपित के पास रंजना का फोन आया। उसने कहा कि वह उसके पति को मार दे।

रंजना उस समय अपने मायके गांव कोठिया, छपरा बिहार में थी। उसने यह भी कहा था कि वह तभी वापस आएगी तब वह उसके पति को मार देगा। इसके बाद आरोपित प्रदीप, मिट्ठू को मोटरसाइकिल पर बिठाकर शराब के ठेके पर ले गया और वहां से शराब लेकर दुर्गा बिल्डर में स्थित एक खाली प्लाट में आ गए। उसने मिट्ठू को शराब पिलाई लेकिन खुद नहीं पी। शराब पिलाने के बाद जब मिट्ठू को नशा हो गया तो उसने पत्थर से सिर में चोट मारकर उसकी हत्या कर दी। साभार जेएनएन।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने