जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ला निवासी युवती को अपहृत कर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता ने तहरीर में आरोप लगाया है कि वह बीते 15 जुलाई की शाम सुजानगंज रोड स्थित अपने मौसी के घर जा रही थी।
रास्ते में मेराज व अभिषेक श्रीवास्तव चार पहिया वाहन से कहीं जा रहे थे। वाहन रोक कर बैठा लिए। मौसी का घर आया तो वाहन रोकने को कहा लेकिन वाहन नहीं रोका और सुनसान स्थान पर वाहन रोककर दुष्कर्म किया साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। थानाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक ने बताया कि तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। साभार ए यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें