Jaunpur: झोला छाप डॉक्टर ने ले लिया मासूम की जान, मुंह के छाले का इलाज कराने गए थे परिजन

Jaunpur: झोला छाप डॉक्टर ने ले लिया मासूम की जान, मुंह के छाले का इलाज कराने गए थे परिजन

जौनपुर । जिले के खेतासाराय थाना क्षेत्र में बच्चे के मुंह में छाला निकलने की शिकायत लेकर गए बालक को झोला छाप डॉक्टर ने इलाज किया। इस दौरान उसे इंजेक्शन लगाया। आरोप है कि इंजेक्शन देने के कुछ देर बार बच्चे की हालत बिगड़ने लगी। देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बच्चे की मां की तहरीर पर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव बारा निवासी ऋषभ (6) पुत्र रनदीप अपने ननिहाल क्षेत्र के ग्यासपुर नोनारी गांव रह रहा था। बुधवार की शाम ऋषभ मुंह पर छाला निकलने की दवा लेने मानी कलां स्थित एक डॉक्टर के यहां दिखाने गया था। आरोप है डॉक्टर ने ऋषभ को एक इंजेक्शन दिया। इसके बाद उसकी तबियत बिगड़ गई। मुंह से झाग निकलने लगा। परिजन उसे दूसरे अस्पताल ले जाकर जा रहे थे। रास्ते में ऋषभ की मौत हो गई। वहीं डॉक्टर क्लीनिक बंद कर फरार हो गया।

देर रात ऋषभ की मां पूनम की तहरीर पर आरोपी उदयराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया बालक की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ 106 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। साभार डीबी।

ऋषभ,फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने