जौनपुर। मीरगंज थाना क्षेत्र के बंधवां बाजार से होकर गुजर रहे एनएच-731बी की जमीन को खाली कराने पहुंची पुलिस से अतिक्रमणकारियों की रविवार को नोकझोंक हो गयी। गांव के कुछ लोगों ने जमीन पर अपना कब्जा जमा रखा है।
एनएच पर काम शुरू होने से पहले ही कई बार जिम्मेदार लोगों से जमीन खाली कराने की कोशिश की गयी थी। लेकिन मनबढ़ किस्म के लोग जमीन खाली करने से बचने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाने में लगे रहे।
रविवार की सुबह बंधवां बाजार में नायब तहसीलदार व नेशनल हाइवे के अधिकारियों तथा पुलिस का जमावड़ा हो गया। जेसीबी से अतिक्रमण हटवाने का काम शुरू हुआ। तहसील प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियोंं में हड़कंप मच गया। इसी बीच एक महिला नेता कुछ महिलाओं के साथ जेसीबी मशीन के सामने बैठ गई। तहसील प्रशासन का विरोध करने लगी। लेकिन प्रशासन की कार्रवाई के आगे उसकी एक न चली। पुलिस बल विरोध कर रहे लोगों को पकड़कर थाने ले गई। पुलिस ने बताया कि बंधवां बाजार में पुलिस बूथ के पास तिराहे पर देव स्थान के नाम पर करीब दस बिस्वा सरकारी जमीन है। जिस पर दबंगों ने कब्जा कर उस पर गुमटी रखवाकर किराये पर दे रखा है। इसके बदले प्रतिमाह मोटी रकम वसूल करते हैं। बीते दो दिन पहले एनएच के कर्मचारियों ने जगह चिन्हित कर तिराहा खाली करने को कहा था। लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी गुमटी नहीं हटी तो एनएच के अधिकारियों ने मीरगंज पुलिस को बुलाकर जेसीबी मशीन से गुमटी हटवाना चाहा। इस पर कब्जाधारी लोग महिलाओं को आगे कर विरोध करने लगे। मीरगंज पुलिस के पास महिला पुलिस की संख्या कम होने से पहले तो पुलिस पीछे हो गई लेकिन फिर किसी तरह दो दबंगों को उठाकर थाने ले गई। नायब तहसीलदार संतोष कुमार ने कब्जाधारी महिला व पुरुष को एक दिन का और समय देते हुए कब्जा हटाने का अल्टीमेटम देकर मामले को शांत कराया।
नेशनल हाईवे की जमीन को खाली करा दिया गया है। उसी के बगल ग्रामसभा की जमीन है जिस पर अतिक्रमण हुआ है। उसे खाली कराने के लिए दो दिन का समय दिया गया है। श्रीकेश राय, एसडीएम मछलीशहर ने यह भी हिदायत दी गई है कि कब्जा हटाए गए सरकारी जमीन पर अगर कोई पुन: कब्जा करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें