मेघबरन सिंह स्टेडियम के हॉकी खिलाड़ियों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सम्मानित,1-1 करोड़ का इनाम, डीएसपी बनाने का ऐलान

मेघबरन सिंह स्टेडियम के हॉकी खिलाड़ियों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सम्मानित,1-1 करोड़ का इनाम, डीएसपी बनाने का ऐलान

गाजीपुर। सैदपुर तहसील के करमपुर गांव स्थित मेघबरन सिंह स्टेडियम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शनिवार को हुआ आगमन.

मेघबरन सिंह स्टेडियम में उन्होंने पेरिस ओलंपिक में देश का झंडा गाड़कर लौटे राजकुमार पाल और ललित उपाध्याय को सम्मानित किया. सीएम योगी ने ललित उपाध्याय के माता-पिता और राजकुमार पाल की माँ मनराजी देवी और उनके दोनों भाई राजू पाल और जोखन पाल को भी सम्मानित किया.

फाइल फोटो

राजकुमार पाल गाजीपुर के करमपुर गांव के रहने वाले हैं और वो पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के हिस्सा थे.

राजकुमार पाल और ललित उपाध्याय को 1-1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की और साथ ही राजकुमार पाल को उत्तर प्रदेश पुलिस में डिप्टी एसपी का पद देने की घोषणा भी की.

ओलंपिक में भाग लेने वाले यूपी के सभी खिलाड़ियों को यूपी सरकार 10-10 लाख रुपये देगी. सीएम योगी ने कहा कि ललित उपाध्याय के माता-पिता की साधना का नतीजा है कि वह आज इस मुकाम पर हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेघबरन सिंह स्टेडियम के नवनिर्माण के लिये पांच करोड़ की सहायता दी जा रही है.सम्मान समारोह के आयोजन के लिए पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह का आभार जताया.

इस अवसर पर राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव, पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे, राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, रविन्द्र जायसवाल, रमाशंकर सिंह, गंगासागर सिंह, अनिकेत सिंह,ओलंपिक खिलाड़ी ललित कुमार उपाध्याय और राजकुमार पाल व अन्य मौजूद रहे.

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने