सीओ सिटी, एसओजी ने डीएलएड परीक्षा में नकल कराने की सूचना पर मारा छापा,प्रधानाचार्य समेत 12 लोग गिरफ्तार

सीओ सिटी, एसओजी ने डीएलएड परीक्षा में नकल कराने की सूचना पर मारा छापा,प्रधानाचार्य समेत 12 लोग गिरफ्तार

आजमगढ़। जनपद में डीएलएड परीक्षा में नकल कराने का मामला सामने आया है। सीओ सिटी, एसओजी ने मंगलवार को रानी की सराय के सेठवल स्थित एक विद्यालय में दबिश दी। जिला प्रशासन व डीआईओएस की ने भी जांच कराई तो परीक्षा केंद्र पर प्रधानाचार्य समेत 12 लोग नकल कराते पकड़े गए।

पुलिस ने परीक्षा केंद्र और पकड़े गए लोगों के ठिकाने से 18.10 लाख रुपये बरामद किए। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

डीएलएड की परीक्षा संपन्न कराने के लिए डीआईजी वैभव कृष्ण के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने क्षेत्राधिकारी नगर, एसओजी के नेतृत्व में टीम गठित की। मंगलवार को टीम ने परीक्षा के दौरान रानी की सराय थाना क्षेत्र के सेठवल गांव स्थित राजेंद्र स्मारक इंटर काॅलेज में छापा मारा। इस दौरान कुल 12 लोग नकल कराते पकड़े गए। पुलिस सभी को सिधारी थाने ले आई। देररात तक पुलिस पूछताछ कर रही थी। आरोपियों से जानकारी मिलने पर टीम ने परीक्षा केंद्र व आरोपियों के ठिकाने से 18.10 लाख रुपये बरामद किए। पकड़े गए आरोपियों में अहरौला थाना क्षेत्र के शंभूपुर गांव निवासी प्रधानाचार्य डाॅ. अनूप कुमार सिंह, रानी की सराय थाना क्षेत्र के सेमरहा गांव निवासी चंद्रशेखर राय, रौनापार थाना क्षेत्र के बिदौली गांव निवासी संतोष पटेल, गंभीरपुर थाना क्षेत्र के संजय राय, देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज गांव निवासी नीरज राय, बरदह थाना क्षेत्र के जीवली गांव निवासी नवीन कुमार सिंह, रानी की सराय थाना क्षेत्र के रुदरी गांव निवासी सहायक अध्यापक अंकुर सिंह, फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सुदनीपुर गांव निवासी सहायक अध्यापक अवनीश यादव, जहानागंज थाना क्षेत्र के बीरभडपुर गांव निवासी वीरेंद्र मौर्य, रौनापार थाना क्षेत्र के नैनिजोर गांव निवासी सहायक अध्यापक रामाकार सिंह, सिधारी थाना क्षेत्र के चंडेश्वर निवासी विकास मिश्रा, रानी की सराय थाना क्षेत्र के चांडवी गांव निवासी दीनदयाल यादव शामिल है।

आजमगढ़। डीएलएड परीक्षा में नकल कराने के मामले में हिरासत में लिए गए कॉलेज के बाबू के घर भी एसओजी के जाने की बात कही जा रही है। बाबू के परिजनों ने बताया कि एसओजी टीम ने घर के अंदर घुसकर तलाशी ली। साभार ए यू।

पकड़े गए आरोपी

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने