पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मारा छापा, सेक्स रैकेट में शामिल 2 पुरुषों और 7 औरतों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मारा छापा, सेक्स रैकेट में शामिल 2 पुरुषों और 7 औरतों को किया गिरफ्तार

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के नवी मुंबई में एक बेहद मामला सामने आया, जिससे आसपास के सभी लोग हैरान है. यहां नेरुल इलाके के एक लॉज पर पुलिस ने अचानक रेड मारी, तो अंदर का नजारा देखकर सन्न रह गई. पुलिस रेड की खबर सुनकर वहां आसपास लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने फिर पुलिस को वहां 2 पुरुषों और 7 औरतों को साथ ले जाती दिखी.

स्थानीय लोग यह सब देखकर हैरान थे. कोई समझ नहीं पा रहा था कि आखिर यहां हुआ क्या है. पुलिस से पूछने पर पता चला कि नेरुल के इस लॉज में एक सेक्स रैकेट चल रहा था और सभी लोगों को इसी आरोप में पकड़ा गया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में लॉज का एक मैनेजर और वेटर शामिल है. वहीं जिन महिलाओं को वहां से छुड़ाया गया, वे पश्चिम बंगाल, असम के साथ-साथ बांग्लादेश की रहने वाली है.

ठाणे पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के सीनियर इंस्पेक्टर पृथ्वीराज घोरपड़े ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार रात को उन्हें गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर लॉज में छापेमारी की गई. उन्होंने बताया कि पुलिस ने जाल बिछा कर यहां सेक्स रैकेट चलाए जाने की पुष्टि की थी.

घोरपड़े ने बताया, 'पश्चिम बंगाल और असम राज्यों के साथ-साथ बांग्लादेश की रहने वाली सात महिलाओं को बचाया गया है. इसके अलावा लॉज मैनेजर अवतार सिंह मिस्त्री और वेटर किशोर यादव को गिरफ्तार किया गया. लॉज के मालिक जय रमेश शर्मा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता एवं अनैतिक व्यापार रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.'

नवी मुंबई के नेरुल इलाके में स्थित लॉज में इससे पहले भी देह व्यापार के ऐसे मामले पकड़ाए हैं. इसी साल फरवरी में भी पुलिस ने यहां शिरावाणे में स्थित राज इन नाम के लॉज पर छापा मारकर 3 महिलाओं को छुड़ाया था. साभार न्यूज 18.

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने