ACMO ने अवैध रूप से चल रहे 10 नर्सिंगहोम और अस्पतालों के संचालकों को दी नोटिस, मचा हड़कंप

ACMO ने अवैध रूप से चल रहे 10 नर्सिंगहोम और अस्पतालों के संचालकों को दी नोटिस, मचा हड़कंप

आजमगढ़। एसीएमओ ने बुधवार को फूलपुर, निजामाबाद और सरायीमर क्षेत्र में संचालित हो रहे अस्पतालों और नर्सिंगहोम की जांच की। अवैध रूप से चल रहे 10 नर्सिंगहोम और अस्पतालों के संचालकों को नोटिस दी गई।

स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से खलबली मची है। सीएमओ के निर्देश पर एसीएमओ ने छापेमारी की। फूलपुर बाजार में लंबे समय से अवैध रूप से नर्सिंगहोम और अस्पताल चलने की शिकायत मिलने पर एसीएमओ डा.आलेंद्र कुमार जांच के लिए पहुंचे। कुछ संचालक अस्पताल में ताला बंदकर फरार हो गए। कुछ अस्पतालों में मरीजों का इलाज किया जा रहा था। अस्पताल संचालक रजिस्ट्रेशन से संबधित कागजात मांगने पर बहाना बनाने लगे। ऐसे अस्पताल संचालकों को नोटिस दी गई। एसीएमओ ने चेताया कि तीन कार्यदिवस के भीतर संचालक अपने अस्पताल व नर्सिंगहोम के कागजों की जांच करवा लें, अन्यथा बंद करा दिया जाएगा। एसीएमओ ने बताया कि धड़ल्ले से आपरेशन कर मरीजों का शोषण किया जा रहा है। गत छह माह में आपरेशन के दौरान कई महिलाओं की मौत भी हो चुकी है। इसके साथ आए दिन मरीजों और चिकित्सकों के बीच मारामारी की नौबत आती रहती है। यहां बड़े-छोटे मिलाकर कुल आठ अवैध अस्पताल संचालित हैं। कई अस्पतालों का पंजीकरण किसी और चिकित्सक के नाम है और इलाज कोई और कर रहा है। इस तरह का मामला संज्ञान में आने पर मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश पर यशलोक क्लीनिक, माही चाइल्ड केयर क्लीनिक, इनटेंस मेडिकल सेंटर, मिशा क्लीनिक, प्रकाश पाली क्लीनिक, नूर हेल्थ केयर सेंटर, फातिमा चाइल्ड सेंटर एंड मैटनिटी सेंटर, अरशद निर्सिग होम एंड चाइल्ड केयर सेंटर, आरवी चाइल्ड केयर और जुलेखा क्लीनिक के संचालकों को नोटिस दी गई है। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने