पति की बेरोजगारी से परेशान पत्नी ने सरे बाजार की पति की पिटाई,मेरी कमाई खाओगे तो मेरी बात माननी पड़ेगी, देखें वीडियो

पति की बेरोजगारी से परेशान पत्नी ने सरे बाजार की पति की पिटाई,मेरी कमाई खाओगे तो मेरी बात माननी पड़ेगी, देखें वीडियो

बहराइच। सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में महिला सरे बाजार अपने पति की पिटाई करती नजर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वीडियो उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले का बताया जा रहा है।

यहां पति की बेरोजगारी से परेशान पत्नी ने सरे बाजार पति की पिटाई कर दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पति-पत्नी ने कुछ ही समय पहले कोर्ट मैरिज की थी। मगर शादी के बाद पति के बेरोजगार होते ही बीवी के हाव-भाव बदल गए।महिला घर से लेकर पति के खर्चों को उठाती है। पति कोई धाम नहीं करता है। इसकी शिकायत वह थाने में करने जा रही थी वहीं रास्ते में उसका पति मिल गया। महिला का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। उसने पति की सड़क पर ही पिटाई करनी शुरु कर दी।

वहीं पति मोहन का कहना है कि इन हालात में उसकी बीवी ने उसपर घर की जमीन जायदाद बेचने का दबाव बनाया। जब वो नहीं माना तो बीवी ने बहाना बना कर उसकी शिकायत पुलिस में करने की धमकी दी और उसे ब्लैकमेल करने लगी। थकहार कर पति पुलिस के सामने जाने को भी तैयार हो गया। मगर बीवी को तो बस उसे सबके सामने जलील करना था। तो बस थाने के रास्ते में ही उसने पीपल तिराहा बाजार में सड़क किनारे पति की पिटाई शुरु कर दी। साभार पीपी।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/ShanuNaim/status/1818135483823603895?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने