आजमगढ़। मेंहनाजपुर, कंधरापुर व बिलरियागंज थाने की पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान तीन बदमाशों को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों की पुलिस ने तलाशी ली तो उनके पास से तमंचा और कारतूस मिला।
पकड़े गए तीनों बदमाशों के खिलाफ संबंधित थानों में मुकदमा पंजीकृत कर चालान किया गया।
मेहनाजपुर थाने की पुलिस रविवार को मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के मऊपरासिन गांव निवासी शुभम राजभर को मेहनाजपुर थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह ने असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। कंधरापुर थाने की पुलिस रविवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड खैरुद्दीनपुर अंडरपास पुलिया के पास से चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने बिलरियागंज थाना क्षेत्र के छिछोरी गांव निवासी अरमान उर्फ यासीन शेख को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने तमंचा और कारतूस बरामद किया। बिलरियागंज थाने की पुलिस शनिवार को छीहीं नहर पुलिया के पास शेखूपुर गांव निवासी शौकत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से भी तमंचा और कारतूस बरामद किया।
![]() |
मेहनाजपुर पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें