आधी रात को प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को परिजनों ने रंगे हाथों पकड़ा, दोनों की मंदिर में कराई शादी

आधी रात को प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को परिजनों ने रंगे हाथों पकड़ा, दोनों की मंदिर में कराई शादी

आजमगढ़। रानी की सराय थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में सोमवार की रात प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके बाद उसे थाने ले गए। परिजनों की सहमति के बाद दोनों गांव के लोगों की मौजूदगी में प्रेमी युगल की शादी रानी पोखरा स्थित दुर्गा मंदिर में हुई।

रानी की सराय थाना क्षेत्र के बेहटा गांव निवासी एक युवती मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव गांव स्थित अपने ननिहाल में रहने वाले सुजीत से प्रेम करती थी। दोनों के बीच काफी दिनों से संबंध था। धीरे-धीरे दोनों में प्रेम परवान चढ़ने लगा। सोमवार की रात प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को परिजनों ने पकड़ लिया। मामला थाने पर गया जहां दोपहर तक पंचायत होती रही। इसके बाद दोनों परिवार में सहमति बनी। दोनों पक्षों की मौजूदगी में रानी पोखरा स्थित दुर्गा मंदिर में शादी हुई। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने