महिला सिपाही ने मंगेतर से फोन पर बात करने के बाद की खुदकुशी, मचा हड़कंप,जौनपुर की रहने वाली थी महिला कांस्टेबल

महिला सिपाही ने मंगेतर से फोन पर बात करने के बाद की खुदकुशी, मचा हड़कंप,जौनपुर की रहने वाली थी महिला कांस्टेबल

फतेहपुर। थरियांव थाने में तैनात महिला सिपाही ने थाना परिसर स्थित बने पुलिसकर्मियों के लिए बने आवास की तीसरी मंजिल स्थिति कमरे में फांसी लगा जान दे दी। जांच में महिला आरक्षी ने खुदकुशी से पहले फोन अपने मंगेतर से फोन पर बात की जानकारी सामने आई है।

थाना परिसर स्थित आवास में महिला सिपाही की खुदकुशी की सूचना से महकमे में हड़कंप मच गया। जौनपुर के पतौरा की रहने वाली प्रियंका सरोज थरियांव थाने में बीते पांच सालों से आरक्षी के पद पर तैनात थी। परिसर स्थित ही पुलिस कर्मियों के लिए बनी तीन मंजिला आवासीय बिल्डिंग में तीसरी मंजिल के एक कमरे में रहती थी। रविवार रात ड्यूटी खत्म कर अपने कमरे में चली गई थी। बताया जा रहा है कि आरक्षी की 18 नवंबर को शादी होने थी। जिस युवक से आरक्षी की शादी तय थी, उसी से रात करीब 11 बजे फोन पर बात हो रही थी। बातचीत के दौरान ही दोनों के बीच कहासुनी हुई जिसके बाद प्रियंका ने यह आत्मघाती कदम उठाया। महिला के जान देने की आशंका पर युवक ने ही थाने में फोन कर सूचना दी कि प्रियंका अपने कमरे में जान देने की कोशिश कर रही है। इस सूचना पर ड्यूटी पर तैनात सिपाही दरोगा भागकर कमरे पहुंचे, जब तक दरवाजा तोड़कर अंदर जाते आरक्षी फांसी के फंदे पर झूल चुकी थी। महिला के मौत की खबर थाना प्रभारी ने परिजनों को दी। सीओ अरुण राय ने बताया कि जिस युवक से शादी होनी थी, उसी से फोन पर बात के बाद फांसी लगाए जाने की बात सामने आई है। परिजनों को सूचित किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने