शिव परिवार की मूर्ति तोड़ने पर भड़की बीजेपी विधायक,जूता निकाल कर इतना मारेंगे,अधिकारी दिखे बैकफुट, देखें वीडियो

शिव परिवार की मूर्ति तोड़ने पर भड़की बीजेपी विधायक,जूता निकाल कर इतना मारेंगे,अधिकारी दिखे बैकफुट, देखें वीडियो

बुलंदशहर। जिले में कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में एक प्लॉट पर कुछ दिन पूर्व स्थापित किए गए शिव परिवार की मूर्ति को आवास विकास परिषद की ओर से हटवाने पर हंगामा खड़ा हो गया।

मौके पर पहुंचीं खुर्जा की भाजपा विधायक मीनाक्षी सिंह इतना भड़क गई कि अधिकारियों को जूता निकालकर मारने की धमकी तक दे दी। विधायक का उग्र रूप देख अधिकारी बैकफुट पर आ गए। दोबारा मूर्ति स्थापित कर दी गई। एसडीएम खुर्जा ने मौके पर पहुंचकर मूर्तियों को उनके स्थान पर ही रखे रहने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अभिलेखों के आधार पर फैसला लेने की बात कही।

आवास विकास कॉलोनी निवासी उमेश चंद शर्मा ने बताया कि आवास विकास परिषद ने उनका बाग अधिग्रहित किया था। इसमें से उन्हें 35 प्रतिशत जगह मिली थी। 15 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी अभी तक आवास विकास ने उनकी जमीन की पैमाइश नहीं की है। उनकी जमीन से मंदिर के लिए 20 मीटर जगह छोड़ी गई थी। इसमें मंदिर बनाया हुआ था। मंदिर के निकट ही कुछ दिन पूर्व शिव परिवार को स्थापित किया गया था।

आरोप है कि आवास विकास परिषद की ओर से स्थापित शिव परिवार की मूर्तियों को हटा दिया गया। इसको पास में मौजूद दूसरे मंदिर के निकट रख दिया गया। इसमें हनुमान जी की मूर्ति भी थी। मूर्ति हटाने पर कॉलोनी के लोग भड़क गए। कॉलोनिवासियों ने हंगामा खड़ा कर दिया।

इसकी जानकारी मिलने पर विधायक मिनाक्षी सिंह भी पहुंच गईं। अधिकारियों पर भड़कते हुए कहा कि तुम लोग सावन के महीने में कैसे हिंदुओं के मंदिरों को तोड़ रहे हो। हमारी सरकार को बदनाम करना चाहते हो। जनता से माफी मांगो नहीं तो जूते निकाल कर इतना मारेंगे कि सब पता चल जाएगा। विधायक का उग्र रूप देख अधिकारियों की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई। कोई कुछ नहीं बोल पा रहा था।

इसके बाद मूर्तियों को दोबारा उसी स्थान पर रख दिया गया। कॉलोनी वासियों ने आवास विकास के अधिकारियों से पुन मूर्तियों को स्थापित करवाते हुए मंदिर बनवाने की मांग की। एसडीएम व सीओ ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और मंदिर तोड़ने के मामले में दोषियों पर एक्शन लेने की बात कही। कुछ देर में ही विधायक का जूते मारने की बात कहने वाला वीडियो वायरल हो गया। इस पर विधायक मीनाक्षी सिंह ने कहा कि गलत मंशा के साथ काम करने वाले अधिकारियों को इसी प्रकार निर्देश दिया जाएगा। साभार एचटी।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/tusharcrai/status/1821054474724503997?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने