अहमदाबाद । गुजरात के अहमदाबाद में दो स्कूली छात्राओं ने एक शोहदे की जमकर धुनाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. आरोप है कि वह लड़कियों को परेशान करता था.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल छात्रा बिना किसी रोक-टोक के उस आदमी को बेल्ट से पीट रही है. वह लड़के को लात से भी मारती है. इस दौरान जमीन पर बैठा लड़का असहाय दिखाई देता है. वह शर्मिंदगी के डर से अपना चेहरा छिपाए रहता है. पूरी घटना के दौरान दर्शकों की भीड़ लगी रहती है, जिनमें से कई लोग अपने फोन पर इस घटना को रिकॉर्ड करते हुए दिखाई देते हैं.
इस वीडियो को देखने के बाद नेटिज़ेंस तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक एक्स यूजर ने कहा कि यह वही व्यवहार है, जिसका वह हकदार था. दूसरे ने कहा कि ऐसे लोगों को बेल्ट ट्रीटमेंट और चप्पल ट्रीटमेंट ही चाहिए.
स्कूली छात्राओं ने शोहदे की जमकर की धुनाई
वहीं, तीसरे यूजर ने लिखा- अहमदाबाद की छात्राओं ने एक उत्पीड़क का सीधे सामना करके असली साहस दिखाया. यही आगे बढ़ने का तरीका है, महिलाओं को अपनी सुरक्षा अपने हाथों में लेने की जरूरत है. हालांकि, यह वीडियो कब का है, यह अभी तक कन्फर्म नहीं हो पाया है. बता दें, यह घटना ऐसे समय में सामने आई है, जब देशभर में कोलकाता की घटना के विरोध में डॉक्टर्स प्रोटेस्ट कर रहे हैं. गौरतलब है कि बीते दिनों कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज में महिला रेजिडेंट डॉक्टर से बलात्कार के बाद उनकी हत्या कर दी गई थी. साभार एचके।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/ChaseerX/status/1823720720171721209?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें