शादीशुदा महिला अपने प्रेमी के साथ मना रही थी रंगरेलियां, ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा, पेड़ से बांध कर की पिटाई, देखें वीडियो

शादीशुदा महिला अपने प्रेमी के साथ मना रही थी रंगरेलियां, ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा, पेड़ से बांध कर की पिटाई, देखें वीडियो

बहराइच । जिले में एक शादीशुदा महिला को प्रेमी के साथ रंगरेलियां मनाते समय लोगों ने पकड़ा लिया। बहराइच में एक युवती का पति पंजाब में है। युवती मायके में है। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने महिला के घर में उसे प्रेमी के साथ पकड़ लिया।

नाराज लोगों ने दोनों को आम के पेड़ से बांध दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को कब्जे में लेकर थाने ले गई है।

सुजौली थाने के एक गांव निवासिनी 35 वर्षीय युवती की शादी इसी थाने के दूसरे गांव में हुई है। उसका पति पंजाब में रहकर मजदूरी कर रहा है। महिला अपने मायके आई हुई थी। सोमवार सुबह 7:30 बजे ग्रामीणों को भनक लगी कि युवती का प्रेमी घर में मौजूद है। उन्होंने दोनों को पकड़ लिया। एक वर्ष पूर्व भी इस युवक को महिला के साथ पकड़े जाने पर जमकर पिटाई हुई थी। तब युवक ने फिर न आने की कसम खाई थी। इस बार ग्रामीणों ने युवती व युवक को आम के अलग-अलग पेड़ों में रस्सी से बांध दिया। सोमवार को थाने की पुलिस महिला सिपाहियों के साथ पहुंची। उन्होंने युवक व युवती को बंधन मुक्त कर थाने ले गई। वहां दोनों से गहन पूछताछ की गई। युवक व युवती को कानून हाथ में लेकर पेड़ से बंधक किए जाने की न युवक न ही युवती ने तहरीर दी है। न ही युवती के मायके से कोई तहरीर आई है। थानाध्यक्ष हरीश कुमार सिंह ने बताया कि कहीं से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहकीकात चल रही है। साभार एचटी।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/Rajkholtoday/status/1823352331926118555?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने