क्लास की मर्यादा हुई तार-तार,भरी क्लास में लड़की ने अपने प्रेमी को पकड़कर किया लिप लॉक, देखे वीडियो

क्लास की मर्यादा हुई तार-तार,भरी क्लास में लड़की ने अपने प्रेमी को पकड़कर किया लिप लॉक, देखे वीडियो

नोएडा। अपने मन पसंद कॉलेज में एडमिशन के बाद जब मां बाप अपने बच्चों को कॉलेज छोड़कर चले जाते हैं तब उनकी असली पढ़ाई की शुरुआत होती है. वायरल वीडियो नोएडा के एक निजी विश्वविद्यालय का है, यहां एक लड़का और लड़की एक दूसरे के मुंह में मुंह घुसाए अपना कोर्स को पूरा करते दिखाई दे रहे हैं. बेशर्म कपल की इस हरकत को देखकर हर कोई शर्म से पानी पानी हो जाएगा. किस करने के अलावा ये कपल पब्लिक प्लेस पर और भी गंदी हरकते करता देखा जा सकता है.

क्लास की मर्यादा कहां गई?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक और वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की भरी क्लास में अपने प्रेमी से इस तरह से चिपके जा रही है जैसे गुड़ से मक्खी चिपकती है. लड़की अपने प्रेमी को पकड़कर किस कर रही है और क्लास का माहौल खराब कर रही है.

लड़का मना करता रहा, चूमती रही लड़की

लड़की लड़के को किस करने को इतनी आतुर है कि लड़का मना कर रहा है इसके बावजूद भी लड़की लड़के को चूमे जा रही है. वीडियो को मनोज शर्मा नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे हजारों लोगों ने देखा है. साभार एबीपी न्यूज।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/ManojSh28986262/status/1822264888393146698?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने