जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के बीरभानपुर गांव की बेटी ने एमबीबीएस की परीक्षा नीट 2019 की परीक्षा में फहराया परचम।
वीरभानपुर गांव की दीक्षा दुबे महानन्द पाण्डेय की नतिनी है। नीट में इस बेटी ने आल इंडिया में 666 अंक प्राप्त किया था। उनका कहना है कि कड़ी मेहनत व सच्ची लगन के बलबूते पर ही जीवन के लक्ष्य को हासिल किया। उसका चयन अयोध्या मेडिकल कालेज में MBBS के लिए हुआ।
दीक्षा का कहना है कि कड़ी मेहनत व सच्ची लगन के बलबूते पर ही जीवन के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। शुरू से ही डॉक्टर बनने का सपना देखने वाली मेधावी दीक्षा ने अपने परिजनों के उचित मार्गदर्शन में बीरभानपुर गांव के ही हाई स्कूल से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण की है। छात्रा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिजनों को दिया।
उसकी इस उपलब्धि पर महेंद्र नाथ पांडे, अजय सिंह "बेचू"अजीत पांडे, अनित पांडे,अतुल पांडे समेत समेत सभी लोगों ने प्रसन्नता प्रकट करते हुए बधाई दी है।
![]() |
दीक्षा दुबे,फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें