आजमगढ़ । राहुल पूर्व माध्यमिक विद्यालय निजामाबाद की जमीन सरकारी अभिलेखों में गायब है। सन 1805 में स्थापित यह परिषदीय विद्यालय सरकारी अभिलेख में दूसरे की जमीन में स्थित है।
सरकारी अभिलेखों में हेराफेरी से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। ब्रिटिश काल में स्थापित इस विद्यालय में महान यायावर राहुल सांकृत्यायन व कवि सम्राट अयोध्या सिंह उपाध्याय 'हरिऔध ने कभी शिक्षा ग्रहण की थी। राहुल सांकृत्यायन ने 1907 में निजामाबाद कस्बे में मिडिल की परीक्षा उत्तीर्ण की। पंदहा गांव में 1994 में आयोजित राहुल के शताब्दी समारोह में उत्तर प्रदेश के तत्कालीन राज्यपाल मोतीलाल बोरा ने निजामाबाद के इस स्कूल का नाम राहुल पूर्व माध्यमिक स्कूल कर दिया था। कवि सम्राट अयोध्या सिंह उपाध्याय 'हरिऔध ने भी निजामाबाद के इसी विद्यालय में शिक्षा ग्रहण की और 1883 में निजामाबाद के इसी मिडिल स्कूल के हेडमास्टर हो गए। 1890 में क़ानूनगो की परीक्षा पास करने के बाद क़ानूनगो बन गए। सन् 1923 में पद से अवकाश लेने पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय में प्राध्यापक बने। धीरे-धीरे इस विद्यालय का भवन जर्जर हो गया। नया विद्यालय भवन बगल की जमीन पर बन गया। पुराने भवन को जर्जर देखते हुए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 29 सितंबर 2021 को बैठक हुई। तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने एक लाख 57 हजार 3 सौ रुपये में विद्यालय के जर्जर भवन की ईटों को नीलाम करने का आदेश दे दिया। जिसके क्रम में विद्यालय भवन की ईंटें नीलाम हो गईं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्यामबिहारी यादव की मांग पर जिलाधिकारी ने खाली पड़ी जमीन की बाउंड्रीवाल के लिए चार लाख 20 हजार रुपये जारी किया। रुपये मिलने पर विद्यालय की नई बाउंड्री होने लगी। कस्बे के कुछ लोगों ने बाउंड्रीवाल का विरोध किया। प्रधानाध्यापक श्यामबिहारी यादव ने इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी निजामाबाद से की। क्षेत्रीय लेखपाल ने जब अभिलेख को देखा तो विद्यालय के नाम कोई भूमि ही नहीं मिली। इसकी जानकारी मिलने पर लोग दंग रह गए।
राहुल पूर्व माध्यमिक विद्यालय निजामाबाद के नाम से घूरीपुर (टाउन अंदर) गांव के सरकारी अभिलेख में कोई भूमि दर्ज नहीं है। प्रकरण संज्ञान में आया है। जांच कराई जा रही है। कहां त्रुटि हुई है, शीघ्र पता चल जाएगा। संत रंजन , उपजिलाधिकारी, निजामाबाद। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें