पुलिस वाले की गर्लफ्रेंड ने 'मेरा बालम थानेदार चलावे जिप्सी' गाना पर बनाया रील, क्या होगी कार्रवाई, देखें वीडियो

पुलिस वाले की गर्लफ्रेंड ने 'मेरा बालम थानेदार चलावे जिप्सी' गाना पर बनाया रील, क्या होगी कार्रवाई, देखें वीडियो

Viral News: सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए रील्स और वीडियोज बनाने का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। लोग तरह- तरह के वीडियो बनाकर अपलोड करते हुए नजर आते है। लेकिन इस बार एक पुलिसवाले के वीडियो ने लोगों के होश उड़ा दिए।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पिस्टल लेकर एक लड़की रील बनाती हुई नजर आ रही है। रील में 'मेरा बालम थानेदार चलावे जिप्सी' गाना भी चल रहा है और लड़की के साथ वर्दी में पुलिसवाला भी है। दोनों वीडियो में गाने के साथ- साथ झूमते हुए नजर आ रहे है।

इस वीडियो में आप देख सकते है, एक कमरे में लड़की पुलिस वाले की सर्विस रिवॉल्वर को लहराते हुए नजर आ रही है। वहीं पुलिस की वर्दी में शख्स उसके साथ झूमता हुआ नजर आ रहा है। पुलिसकर्मी के हाथ में फोन है और दोनों बालम थानेदार गाने पर मदहोश होते दिखाई दे रहे हैं।

ये वीडियो एक्स पर अजय कुमार नाम के यूजर ने शेयर किया है और इसके कैप्शन में लिखा ""मेरा बालम थानेदार चलावे जिप्सी" पुलिस साहेब तो प्रेमिका को गन देखर #Reel बनाने के सौखिया निकले। कहीं बटन दब जाती तो थानेदार बालम की सब हवा निकल जाती"।

ये वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर तरह- तरह के कमेंट कर रहे है। हालांकि अब तक मामले को लेकर कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है, फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है। साभार सीटी।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/ajaykum68704718/status/1820406026346078402?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने