युवक को गोली मारने वाले पांच और आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे,घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस बरामद

युवक को गोली मारने वाले पांच और आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे,घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस बरामद

आजमगढ़। मेंहनगर थाना क्षेत्र के शेखूपुर चट्टी पर 16 अगस्त की शाम एक युवक को गोली मारने वाले पांच और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने पांचों आरोपियों को जियासड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस भी बरामद किया।
जहानागंज थाना क्षेत्र के समसुद्दीनपुर गांव निवासी मोलू यादव ने मेंहनगर थाने पर शिकायत दर्ज कराई। आरोप लगाया कि 16 अगस्त की शाम को वह अपने साथी मयंक यादव उर्फ मंटू के साथ शेखूपुर चट्टी पर गया था। जहां पर शेखूपुर गांव निवासी दीपक यादव, जग्गी यादव व विनय यादव उर्फ गोलू यादव और गहुनी गांव निवासी अभय राय शेखूपुर चट्टी पर आए और पुरानी रंजिश को लेकर उसे और उसके साथी मयंक को गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने लगे। जब वह मना किया तो दीपक यादव ने उसके ऊपर कट्टे से फायर कर दिया। जिससे उसके हाथ और कमर में गोली लग गई। पुलिस ने बुधवार को शेखूपुर गांव निवासी दीपक यादव व उसके साथी धर्मेंद्र उर्फ छोटई यादव निवासी तियरी थाना गंभीरपुर को अक्षयबर पुलिया गौरा से गिरफ्तार कर लिया। वहीं बृहस्पतिवार को विनय यादव उर्फ गोलू यादव निवासी शेखूपुर थाना मेंहनगर, अंकित सरोज व पल्लू सरोज निवासी बछवल थाना मेंहनगर को जियासड़ से गिरफ्तार कर लिया। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने