दो पक्षों में हुए विवाद में पहुंचे दरोगा ने नाबालिग पर जमकर बरसाया कहर, एसएसपी ने किया लाइन हाजिर, देखें वीडियो

दो पक्षों में हुए विवाद में पहुंचे दरोगा ने नाबालिग पर जमकर बरसाया कहर, एसएसपी ने किया लाइन हाजिर, देखें वीडियो

फिरोजाबाद । जनपद में बाइक से पाइप फटने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। सूचना पर कायथा चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान एक किशोर वीडियो बनाने लगा। वीडियो बनाता देख चौकी प्रभारी आग बबूला हो गए।

वह किशोर पर बरस पड़े। उन्होंने नाबालिग पर जमकर थप्पड़ बरसाए। किसी ने इसका वीडियो बना लिया। सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो यह वायरल हो गया। एसएसपी ने उन्हें लाइन हाजिर किया है। विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

घटना नारखी थाना क्षेत्र के गांगनी गांव की है। गांव निवासी राजकुमार अपने खेत पर पाइप डालकर सिंचाई कर रहे थे। तभी मनीष अपनी बाइक को पाइप के ऊपर से निकालकर ले गया। इससे पाइप फट गया। इसी बात पर दोनों के बीच जमकर कहासुनी के बाद हाथापाई भी हो गई।

मामले की जानकारी पर कायथा चौकी प्रभारी भगत सिंह मौके पर पहुंचे थे। तभी एक किशोर उनकी वीडियो बना रहा था। इसी बात पर नाराजगी जाहिर करते हुए चौकी प्रभारी ने किशोर की पिटाई कर दी। किशोर को पीटते हुए दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया।

वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही उसकी जांच भी कराई जा रही है। इसके अलावा राजकुमार ने मामले की शिकायत थाने पर की थी। शिकायत के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।

दरोगा का विवादों से है पुराना नाता

दरोगा भगत सिंह नारखी थाने की चौकी प्रभारी कायथा से पहले थाना उत्तर की गांधी पार्क चौकी पर तैनात थे। यहां भी उनका विवादों से नाता था। उन्होंने यहां दुकानदारों का काफी परेशान किया था। आरोप था कि दरोगा दुकानदारों से अवैध उगाई करते हैं।

इसके अलावा आरोप है कि उन्होंने सुविधा शुल्क न देने पर एक व्यापारी को दुकान से खींचकर पीटा था। इसके बाद व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दिया था। तब दरोगा को गांधी पार्क चौकी से हटाकर कायथा चौकी भेजा था।

नारखी थाने की चौकी कायथा के प्रभारी को लाइन हाजिर करने की बात की जानकारी है। विवाद होने की जानकारी नहीं है। -राजेश कुमार, सीओ टूंडला। साभार ए यू।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/priyarajputlive/status/1825903296558596414?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने