महिला दरोगा को चढ़ा रिल्स बनाने का बुखार, एसपी सिटी ने कहा अनुशासनहीनता पर होगी कार्रवाई, देखें वीडियो

महिला दरोगा को चढ़ा रिल्स बनाने का बुखार, एसपी सिटी ने कहा अनुशासनहीनता पर होगी कार्रवाई, देखें वीडियो

मुजफ्फरपुर । बिहार के मुजफ्फरपुर पुलिस पर इन दिनों रिल्स बनाने का बुखार चढ़ा हुआ है. मुजफ्फरपुर मे अब एक महिला दारोगा का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे वो रिल्स के कैप्शन मे लिखा है - मांग भरने की उम्र मे दहेज़ के केस का चार्जशीट भर रही हूं.

वर्दी पहनी और ऑफिस का काम कर रही महिला दारोगा तुर्की थाने मे तैनात है और थाने मे ही रिल्स बना रही हैं और सोशल साइट्स पर डाल भी रही हैं, जिसको लेकर एक बार फिर से सवाल उठने लगे हैं. पुलिसकर्मी इन दिनों वर्दी मे खूब रिल्स बना रहे है. इनको जरा भी अंदाजा नहीं की एक रील से उनकी नौकरी भी जा सकती है.

बताया जाता है कि महिला दारोगा जिले के तुर्की थाने में तैनात है. उनको रील का चस्का कुछ इस कदर है कि वह हर दिन रील बनाकर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती है. हालांकि हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. महिला दारोगा तरह-तरह की रील बनाती हुई नजर आ रही हैं एक रील में तो वो गश्ती गाड़ी के अपने पालतू कुत्ते के साथ रील बनाती नजर आ रही हैं. वहीं, एक रील में दरोगा मैडम तरह-तरह की शेरो शायरी लिखती और सुनाती नजर आ रही हैं.

सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि वर्दी का अपना सम्मान होता है. ड्यूटी के दौरान इस तरह का वीडियो बनाना और वायरल करना गलत है. आगे कोई भी पुलिसकर्मियों इस तरह से अनुशासनहीन होता है या इस तरह की हरकत करता है तो उसपर पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। साभार न्यूज 18.

देखें वीडियो 👇
https://x.com/VarunkpZee/status/1821127201569567226?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने