आधी रात को नाबालिग प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ा, लोगों ने दोनों की जबरन करा दी शादी, देखें वीडियो

आधी रात को नाबालिग प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ा, लोगों ने दोनों की जबरन करा दी शादी, देखें वीडियो

Viral Video: दुनियाभर में लोग अपने पसंद के पार्टनर के साथ लिव इन में रह रहे हैं या फिर उनसे शादी कर लेते हैं. वे बगैर शादी के भी एक-दूसरे से खुल्लमखुल्ला प्यार का इजहार करते हैं. सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियो भी शेयर करते हैं, क्योंकि उन्हें अपने प्यार पर भरोसा होता है.

लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, वो इन बातों से बिल्कुल जुदा है. इसमें प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे से छुपकर मिलते थे, ताकि किसी को उनके प्यार के बारे में पता न चल सके. ऐसे में प्रेमी आधी रात को नाबालिग प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर में घुस जाता है, लेकिन लड़की के घर वाले उसे पकड़ लेते हैं. आनन-फानन में पूरा का पूरा गांव इकट्ठा हो जाता है और उन दोनों को मंदिर में ले जाते हैं. लड़के से जबरन लड़की के मांग में चुटकी-चुटकी सिंदूर डलवा देते हैं. इस दौरान लड़की की मां पास में ही मौजूद रहते हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मंदिर के अंदर काफी भीड़ जुटी हुई है. लोग एक-दूसरे को चिल्ला-चिल्लाकर बुला रहे हैं. फिर कैमरा जैसे ही दूसरी ओर घूमता है, सामने एक कमसिन लड़की नजर आती है, जिसके मांग में सिंदूर भरा हुआ है. उसके बगल में मुंह छुपाता हुआ एक लड़का है, जिसने उसके मांग में सिंदूर डाला है. मंदिर में ही गांव के लोग इकट्ठे हैं और लड़की के ठीक पीछे उसकी मां मौजूद है. वहां मौजूद लोग वीडियो बना रहे हैं और लड़के को चेहरे से गमछा हटाने को कहते हैं. लेकिन लड़का नहीं हटाना चाहता. उसके व्यवहार को देखने से ऐसा लगता है कि वह आधी रात को अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए तो उसके घर में घुस गया, लेकिन नाबालिग लड़की से शादी करना उसका मकसद नहीं होता. ऐसे में गांव वालों ने डरा-धमकाकर उसका गमछा हटवाया.

गांव वालों ने सभी की मौजूदगी में मंदिर के अंदर ही प्रेमी और उसकी नाबालिग प्रेमिका की शादी करवा दी. दोनों को एक-दूसरे से चिपकने को भी कह रहे हैं, ताकि कपल फोटो कैप्चर किया जा सके. लेकिन लड़का इस शादी से खुश नजर नहीं आ रहा है. इस जबरन शादी के बाद आगे क्या हुआ होगा, कुछ कहा नहीं जा सकता है. लेकिन एक अन्य वीडियो में बतलाया गया है कि प्रेमी ने किसी और महिला से भी शादी रचा ली. हालांकि, सच क्या है, इसकी जानकारी नहीं है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को ललित कुमार नाम के शख्स ने शेयर किया है, जिसे अब तक 94 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 10 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है, जबकि 7 लाख 29 हजार से ज्यादा लोगों ने शेयर किया है. इतना ही नहीं, इस वीडियो पर 8 हजार से ज्यादा कमेंट्स आए हैं.

वीडियो पर कमेंट करते हुए ओमकार विभोर (@vibhor_omkar2017) ने लिखा है कि भाई प्यार किया है तो शादी से खुश होना चाहिए, डर क्यों रहा है? वहीं, सौरभ नाम के यूजर ने लिखा है कि बस बन गए समाज के ठेकेदार? पिंड छूट गया बेटी से? कर दिया न्याय, न्यायाधीशों? जो किया है वही लौट के आये तुम तक. सत्यम सम्राट ने कमेंट किया है कि बहुत ही संस्कारी घर पकड़ाया है. लेकिन नीरज सिंह नाम के यूजर को वीडियो में बोले गए शब्दों से आपत्ति है. नीरज ने कमेंट किया है कि सब कुछ सही लगा, लेकिन वीडियो के बीच में कोई बोल रहा है कि 'जान मारने में हमें एक मिनट भी नहीं लगता' ये मुझे सबसे गलत लगा. जन्म उसके मां बाप दिए हैं, वो किसी मां का बेटा है. गलती किया, तो सजा भी मिल गई. और वैसे भी जान मारने से कौन सा सोल्युशन निकलेगा. साभार न्यूज 18.

देखें वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/C6FuMr5IzGx/?igsh=MWZyNmE1Z2hteHd0dg==

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने