जौनपुर । जिले के कई थानाध्यक्षों का देर रात तबादला कर दिया गया। केराकत कोतवाल थानाध्यक्ष सिंगरामऊ लाइन हाजिर कर दिया गया। जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए देर रात कई थाना इंचार्ज को इधर से उधर किया। वही केराकत कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया।
निरी. विनोद कुमार मिश्र को मड़ियाहूं से बदलापुर भेजा गया है। निरी. अमित कुमार सिंह सरयख्वजा से सिंगरामऊ, निरीक्षक. मनोज कुमार ठाकुर को शाहगंज से पीआरओ, निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह को केराकत कोतवाल से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया गया है।
निरीक्षक सम्पूर्णानन्द राय को पुलिस लाइन से न्यायालय सुरक्षा में भेजा गया है। उप निरीक्षक रोहित मिश्रा को बदलापुर से शाहगंज, राज नारायण चौरसिया को पवारा से सरायखवाजा, प्रियंका सिंह को सुरेरी से थाना पवारा, संजय सिंह को मछलीशहर से केराकत, सुनील कुमार वर्मा को जाफराबाद से सुरेरी, अमित कुमार को प्रभावित प्रभारी बीवीगंज थाना शाहगंज से थानाध्यक्ष मड़ियाहूं और तरुण श्रीवास्तव को थाना सिंगरामऊ से लाइन हाजिर किया गया है। साभार डीबी।
![]() |
डॉ. अजय पाल शर्मा, एसपी जौनपुर |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें