आजमगढ़। मेहनाजपुर थाना पुलिस ने धारा 31(1) के एक्ट के एक आरोपी के घर पर कुर्की नोटिस चस्पा की है। थानाध्यक्ष मेहनाजपुर हीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की अपराध संख्या 01/24 धारा 31(1) के मुकदमे में संबंधित अभियुक्ता फरजाना पत्नी रियाजुद्दीन निवासिनी बसही अकबालपुर थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ फरार चल रही हैं । अभियुक्ता उपरोक्त के विरुद्ध माननीय न्यायालय से NBW प्राप्त हुआ था लेकिन अभियुक्त फरजाना गिरफ्तार नहीं हो सकी और ना ही आत्मसमर्पण की। माननीय न्यायालय द्वारा अभि0 फरजाना पत्नी रियाजुद्दीन के विरुद्ध धारा 84 बीएनएस एस (उद्घोषणा) की आदेशिका जारी किया गया जिसके क्रम में अभि0 फरजाना पत्नी रियाजुद्दीन निवासिनी बसही अकबालपुर थाना देवगांव आजमगढ़ के घर नोटिस चस्पा किया गया तथा गांव में डुगडुगी बजवाकर सार्वजनिक स्थान पर उक्त नोटिस चस्पा किया गया।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें