स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने किया भंडाफोड़,दो पुरूष और तीन महिलाएं गिरफ्तार

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने किया भंडाफोड़,दो पुरूष और तीन महिलाएं गिरफ्तार

आजमगढ़ । जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के मूसेपुर पुलिस चौकी के सरफ्द्दीनपुर के पास चल रहे स्पा सेंटर में पुलिस की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को लगातार स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट की सूचना मिल रही थी।

इस सूचना के आधार पर सीओ गौरव शर्मा ने सिधारी थाने की पुलिस टीम क साथ छापा मारा है। इस छापेमारी में दो पुरूष और तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से आठ मोबाइल फोन, स्कैनर और 4500 से अधिक नकद बरामद किया गया है। इस मामले में अनैतिक व्यापार का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

SP सिटी बोले दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

इस मामले में जिले के एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल का कहना है कि घटना के आरोपियों के विरूद्ध कडी कार्रवाई की जाएगी। वहीं महिलाओं के मुंबई से आने के सवाल पर एसपी सिटी का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। जिसके आधार पर कार्रवाई कराई जाएगी।

आरोपियों में स्पा सेंटर का संचालक राजेश यादव जो कि जौनपुर जिले का रहने वाला है। शिवप्रताप सिंह उर्पु छोटू सिधारी थाना क्षेत्र का रहने वाला है जबकि तीन महिलाएं हैं। जिनके बारे में सूचना मिल रही है कि यह मुंबई से आई थी। एसपी सिटी का कहना है कि जहां भी इस तरह की शिकायतें मिलेंगी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साभार डीबी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने