बीच सड़क पर भाई ने अपनी बहन का गला दबाकर की हत्या, लोग बने रहे तमाशबीन, देखें वायरल वीडियो

बीच सड़क पर भाई ने अपनी बहन का गला दबाकर की हत्या, लोग बने रहे तमाशबीन, देखें वायरल वीडियो

मेरठ। आज हमारा समाज इतना संवेदनहीन हो गया है कि नंगलाशेखू गांव में सरेआम एक लड़की की बेरहमी से हत्या कर दी जाती है और लोग तमाशबीन बने रहते हैं। वे किशेारी के निहत्थे हत्यारोपी भाई को रोकना तो दूर, टोकते भी नहीं हैं।

बीच सड़क पर हसीन अपनी बहन का गला दबाकर आराम से वहां से चला जाता है।

पुलिस के आने तक 20 मिनट तक शव बीच सड़क पर पड़ा रहा। सरेआम हुई इस हैवानियत का लाइव वीडियो देखकर पुलिस भी हैरान है। वीडियो में आसपास लोगों की भीड़ नजर आ रही है, हत्यारोपी सड़क पर बहन का बेरहमी से गला घोंट रहा है। किशोरी छटपटाते हुए नजर आ रही है। पुलिस ने जब थाने में हत्यारोपी भाई हसीन से पूछताछ की तो उसके चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी। वह बस इतना ही बोला कि परिवार की इज्जत खराब कर रही थी, इसलिए मार डाला।

दलित युवक से प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह
पुलिस हिरासत में हसीन ने बताया कि बहन का दलित बिरादरी के युवक से प्रेम प्रसंग था। दो बार युवक के साथ वह जा चुकी थी। इस बात से गांव में पूरे परिवार की बदनामी हो रही थी। पुलिस की जांच में सामने आया है कि बुधवार सुबह जब किशोरी प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही तो बड़े भाई हसीन ने पीटना शुरू कर दिया। किशोरी का हाथ ड्रेसिंग टेबल पर शीशे में लगने से उसके हाथ से खून बहने लगा। वो चिल्लाते हुए बाहर भागी। किशोरी सड़क पर बचाओ-बचाओ का शोर मचा रही थी। लोगों की भीड़ सड़क पर आ गई। महिलाएं-बच्चे घरों से बाहर आ गए। इसी बीच पीछे से आए हसीन ने बहन को पकड़ लिया। बीच सड़क पिटाई की और गला दबा दिया। बहन की हत्या करने के बाद हसीन यह कहते हुए घर की तरफ चला गया कि सारे परिवार की इज्जत खराब कर रही थी। गांव के लोग दबी जुबान से बस इतना ही कह रहे थे कि लड़की ने पूरे गांव में परिवार की बदनामी कर रखी थी। मजबूर होकर भाई ने मार दिया।

अपनों में होता तो कुछ सोचते भी
किशोरी की मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वह बार-बार बोलती रही कि खूब समझाया लेकिन मानी ही नहीं। दूसरे समुदाय से था, अपने समाज से होता तो कुछ सोचते भी। ऐसे कैसे दूसरे समाज में शादी कर देते। मां कहती रही कि बेटी गई और बेटा अब जेल जाएगा। पूरा घर ही बर्बाद हो गया।

परिजनों ने तय कर दी थी शादी
गांव वालों ने बताया कि मार्च में किशोरी जब युवक के साथ चली गई थी तो पुलिस ने किशोरी को पानीपत से बरामद किया था। कुछ दिन नारी निकेतन में रहने के बाद परिजन उसे घर ले आए थे। किशोरी दोबारा से उसी युवक के साथ रहने की जिद कर रही थी। परिजनों ने किशोरी का निकाह तय कर दिया था। शनिवार को किशोरी दोबारा से युवक के घर पहुंच गई थी। जिसके बाद से घर में रोज विवाद हो रहा था।

हत्यारोपी बैठा था घर में
घटनास्थल से 100 कदम दूरी पर ही किशोरी का घर था। पुलिस घर पहुंची तो हत्यारोपी हसीन वहां बैठा हुआ मिल गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।


घटनास्थल के आसपास लगे हैं चार सीसीटीवी
घटनास्थल के आसपास चार सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। जिनमें से तीन ग्राम पंचायत के हैं। एक गेट के बाहर लगा था। पुलिस ने सभी कैमरों की डीवीआर कब्जे में ले ली। सीसीटीवी में भाई की दरिंदगी की इंतहा नजर आ रही है।

दम घुटने से हुई मौत
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोरी की मौत का कारण दम घुटना आया है। पुलिस की मौजूदगी में देर शाम शव का दफीना कर दिया गया।

दस साल पहले परिवार में हुई थी युवती की संदिग्ध हालात में मौत
गांव में चर्चा रही कि दस साल पहले परिवार में एक युवती की संदिग्ध हालात में मौत हुई थी। गांव वालों का कहना था कि चर्चा थी कि प्रेम प्रसंग के चलते युवती की हत्या हुई, लेकिन परिवार में ही पूरा मामला दब गया। साभार ए यू।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/shaluagrawal3/status/1821176652787032349?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने