जौनपुर। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कालेज में महिला चिकित्सक के साथ अमानवीय कृत्य व हत्या के विरोध में जिले के अलग-अलग स्थानों पर रविवार को चिकित्सक, समाजसेवी, सामाजिक संगठनों ने जुलूस निकाल श्रद्धांजलि दी।
आरोपितों को फांसी की सजा देने की मांग की गयी। इनरव्हील क्लब जौनपुर शिराज-ए-हिन्द ने शांति मार्च निकाल श्रद्धांजलि सभा की। जिसका नेतृत्व क्लब की अध्यक्ष ममता मिश्रा व सचिव संन्ध्या सिंह ने किया। शांति मार्च टीडी इंटर कालेज से शुरू होकर लाइन बाजार मार्ग से होते हुए टीडीपीजी कालेज के मुख्य द्वार पर श्रद्धांजलि सभा में बदल गयी। अध्यक्ष ने दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की। इस मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष सरोज सिंह, कोषाध्यक्ष पूनम मिश्रा, एडिटर वन्दना उपाध्याय, निवर्तमान सचिव शोभा सिंह आदि मौजूद रहीं।
हिसं. मछलीशहर नगर के चिकित्सकों ने नगर में जुलूस निकाल प्रदर्शन किया। डा. आरबी चौहान के नेतृत्व में मीरपुर तिराहा से चुंगी चौराहा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तहसील, सराय, मुंगरा तिराहा, रोडवेज होते हुए पुन: मीरपुर तिराहे तक कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान डा. दीपक दुबे, डा. अजीत यादव, डा. संदीप यादव, डा. आनंद यादव, डा. नागेंद्र वर्मा समेत दर्जनों चिकित्सक मौजूद रहे।
गौराबादशाहपुर चिकित्सक, चिकित्सा व्यवसाय से जुड़े लोग, नगर के व्यापारी, नगर पंचायत के सभासद और धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के लोगों ने कस्बे में मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर डा. रामअवध यादव, डा. शकुंतला यादव, समाजसेवी मोहम्मद अहमद, कुंवर यशवर्धन, डा. साजिया आफताब, डा. मुस्तकीम, रामजनम यादव, व्यापार मंडल अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह, महामंत्री मुहम्मद इकराम अंसारी, सरपंच मो. तौफीक, सुजीत जायसवाल, अमीक अंसारी, अतीक अहमद, आतिश सोनकर, सलामुद्दीन अन्य तमाम लोग शामिल रहे। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com उई
एक टिप्पणी भेजें