अन्तर्जनपदीय गैंग के 03 सदस्यों को मेहनाजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, तमंचा-करातूस,जेनरेटर, ई रिक्शा एवं मोटरसाइकिल बरामद

अन्तर्जनपदीय गैंग के 03 सदस्यों को मेहनाजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, तमंचा-करातूस,जेनरेटर, ई रिक्शा एवं मोटरसाइकिल बरामद

आजमगढ़ । मेहनाजपुर पुलिस ने अंतरजनपदीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया। गिरोह के सदस्यों से तमंचा-करातूस,जेनरेटर, ई रिक्शा एवं मोटर साइकिल किया बरामद।

घटना क्रम 1
30 अप्रैल को आरिफ निवासी निवासी-कटघर लालगंज थाना-देवगाँव आजमगढ़ अपने ई0रिक्शा से भाड़ा लेकर वापस जा रहा था कि रास्ते मे वाहन खड़ाकर शौच कि लिए चला गया वापस आया तो देखा कि वादी का ई रिक्शा किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया है जिसकी डिग्गी में 1500/रुपये तथा 01 मोबाईल फोन था। उक्त प्रकरण में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दिया।

घटना क्रम 2
विनोद कुमार तिवारी पुत्र स्व0 वृजविहारी तिवारी ग्राम-मेंहनाजपुर थाना मेंहनाजपुर आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दिया कि वादी की मोटर साइकिल मेंहनाजपुर HP गैस एजेन्सी के सामने से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। उक्त प्रकरण में मेहनाजपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।

घटना क्रम 3
हिमांशु सिंह पुत्र श्री मेहन्द्र सिंह निवासी ग्रा0 अष्ठभुजी कालोनी लंका गाजीपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दिया गया कि वादी का ईट भट्ठा ग्राम नरायनपुर थाना मेहनाजपुर से 9 K.V.A का जनरेट (भारत शक्ति) किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। उक्त प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

थानाध्यक्ष हीरेन्द्र प्रताप सिंह मुखबिर की सूचना पर मय हमराह द्वारा बन्द ढाबा के पास से अभियुक्त अच्छेलाल विश्वकर्मा पुत्र फूलचन्द्र विश्वकर्मा उम्र करीब 48 वर्ष निवासी ग्राम नरायनपुर थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ, 2- विनोद विश्वकर्मा पुत्र अर्जुन विश्वकर्मा उम्र 50 वर्ष निवासी चांदेपुर थाना चन्दवक जनपद जौनपुर, तथा अभियुक्त 3- सचिन विश्वकर्मा पुत्र विनोद विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी चांदेपुर थाना चन्दवक जनपद जौनपुर को 01 अवैध तमंचा व 03 जन्दा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ। अभियुक्तो के पास से 01 जनरेटर , 01 ई-रिक्शा, 01 मोटरसाईकिल (बजाज सीटी) बरामद हुआ जिसके आधार पर समय करीब 22.10 बजे गिरफ्तार किया गया। विभन्न अपराधों में पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तो का चालान मा0 न्यायालय किया गया।

पकड़े गए अंतरजनपदीय चोर

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने