भिंड। मध्य प्रदेश में महिलाओं के साथ अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला भिंड से सामने आया है। जहां शौच करने गई 14 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।
इधर पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
दरअसल, भिंड जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है। घटना बाबा की गढ़िया कनावर गांव की है, जहां एक चरवाहे ने शौच के लिए जाती बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता ने बताया कि जब वह शौच के लिए घर के सामने स्थित बीहड़ की ओर जा रही थी। तभी गांव का संदीप खटीक उसके पीछे-पीछे आया। इसके बाद उसने मासूम को पकड़ लिया और गंदी-गंदी गालियां देकर मारपीट करते हुए उसे कांटों में घसीट कर बीहड़ में ले गया। पीड़ित ने बताया कि, आरोपी ने गर्दन पर लात रखकर जबरदस्ती की, और जब वह चिल्लाई तो उसने मुंह दबाकर कपड़े उतार दिए और दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
रोती-बिलखती बच्ची किसी जैसे तैसे घर पहुंची और अपनी मां को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन बच्ची को लेकर ऊमरी थाने पहुंचे, जहां आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। इधर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। साभार एलआर।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें