बाइक से घर लौट रहे युवक से स्कार्पियो सवार बदमाशों ने 50 हजार रुपये लूट कर हुए फरार

बाइक से घर लौट रहे युवक से स्कार्पियो सवार बदमाशों ने 50 हजार रुपये लूट कर हुए फरार

आजमगढ़। रानी की सराय थाना क्षेत्र के अंधौरी गांव के पास से शनिवार की शाम बाइक से घर लौट रहे युवक से स्कार्पियो सवार बदमाशों ने 50 हजार रुपये लूट लिए। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।

पुलिस रुपये के लेन-देन का विवाद बता रही है। निजामाबाद थाना क्षेत्र के महरानी गांव निवासी बाबूलाल ने निजामाबाद निवासी एक व्यक्ति को जमीन बेची है। बाबूलाल के कुछ रुपये बकाया थे। वह निजामाबाद से 50 हजार रुपये लेकर बाइक से घर लौट रहा था। उसने आरोप लगाया कि रानी की सराय थाना क्षेत्र के अंधौरी गांव के पास स्कार्पियो सवार लोगों ने टक्कर मारकर उसे रोक लिया। इसके बाद उसके साथ मारपीट की। उसके रुपये लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की सूचना रानी की सराय पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रानी की सराय थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि रुपये के लेनदेन का विवाद है। मामले की जांच की जा रही है। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने