आजमगढ़ । मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के पाण्डेपुरा गांव के पास ट्रक से कुचलकर छात्र की मौत हो गई । छात्र कोचिंग से अपने घर लौट रहा था। छात्र रणवीर यादव उर्फ लालू उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्र अवधेश यादव ग्राम रघुवीरपुर परिसिनिया थाना मेहनाजपुर का निवासी था 11 वी का छात्र था । मृतक 2 भाई एवं एक बहन में सबसे बड़ा था। मृतक का पिता मुंबई में ऑटो चलाते हैं अभी मुंबई में ही हैं। घर मे कोहराम मचा हुआ है।
परिजनों ने लगभग आधा घण्टे सड़क जाम कर दिया । घटना की सूचना पर देवगांव ,तरवां ,और मेहनाजपुर की फोर्स लगा दी गई। मेहनाजपुर थानाध्यक्ष हीरेन्द्र सिंह एवं सीओ फूलपुर अनिल कुमार वर्मा के समझाने पर जाम खत्म हुआ एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/ParmarTimes/status/1831138314444743150?s=19
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें