पुलिस ने गेस्ट हाउस में चल रहे सेक्स रैकेट का किया खुलासा, दो जोड़े युवक युवतियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने गेस्ट हाउस में चल रहे सेक्स रैकेट का किया खुलासा, दो जोड़े युवक युवतियों को किया गिरफ्तार

अररिया। फारबिसगंज के भीड़भाड़ वाले इलाके सदर रोड ज्योति सिनेमा मोड़ के सामने अलीशा होटल (गेस्ट हाउस) में शनिवार को पुलिस ने छापेमारी कर दो जोड़ा युवक युवतियों को अलग अलग कमरे में आपत्तिजनक हालत में पकड़ा।पुलिस ने मामले में होटल संचालक शाहिद अली को भी हिरासत में लिया है।जिस पर होटल में देह व्यापार का धंधा चलवाने का आरोप है।

एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने गुप्त सूचना पर फारबिसगंज थाना पुलिस के साथ यह कार्रवाई की।पुलिस हिरासत में लिया गया युवक नरपतगंज के नाथपुर वार्ड संख्या चार के रहने वाले कपिलदेव राय के पुत्र पिंटू कुमार और दूसरा मधुबनी जिला के कुढौना थाना क्षेत्र के परसाही वार्ड संख्या तीन के मनोज यादव के पुत्र शिवम कुमार यादव है।वहीं हिरासत में लिया गया होटल संचालक थाना क्षेत्र के कुढ़ैली वार्ड संख्या पांच के रहने वाले सज्जाद अली के पुत्र शाहिद अली है।वहीं आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई युवती में एक अररिया शिवपुरी की रहने वाली और दूसरी नरपतगंज के नाथपुर की रहने वाली है।

मौके पर मौजूद फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि सूचना प्राप्त हो रही थी कि कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को लंबे समय से कमरा उपलब्ध कराया जाता है और यहां जिस्मफरोसी का धंधा संचालित करवाया जाता है।सूचना के आलोक में छापेमारी की गई तो होटल के दो अलग अलग कमरे से दो युवक और युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया और जिस्मफरोसी की धंधा की सूचना को मजबूती मिला।

एसडीपीओ ने बताया कि होटल सील किया जायेगा।होटल संचालक सहित दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में।लिया गया है।युवक और युवतियों के साथ होटल संचालक से पूछताछ की जा रही है।जहां तीनों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।वहीं दोनो युवतियों के बयान के बाद उसके परिजनों के सुपुर्द सौंप दिया जायेगा। छापेमारी दल में फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के अलावा एसआई रौनक सिंह, सिम्पी कुमारी,सोनी कुमारी,उपेंद्र शर्मा और फारबिसगंज थाना के सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे। साभार हि.स।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने