जौनपुर । राजकुमार मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल के सामने अज्ञात नकाबकोश बाइक सवार बदमाशों ने दादी और पोते को मारी गोली। हालत गंभीर, डॉक्टर ने दादी बीएचयू किया रेफर, पोते का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज।
विस्तार:
जौनपुर में बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर दो लोगों को जख्मी कर दिया। शहर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला नईगंज स्थित पवन ट्रैक्टर पार्ट्स की दुकान पर शनि यादव उम्र लगभग 28 वर्ष व अपने दादी कमला देवी के साथ बैठे थे। आगे शनि यादव की दुकान है व पीछे मकान है। रोज की तरह आज भी बैठे थे।
तभी अचानक एक बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाश आए और लक्ष्य साधकर फायर कर दिया। एक गोली उक्त युवक को जा लगी, जबकि दूसरी गोली उसके दादी कमला देवी 70 वर्ष के पैर में जा लगी।
गोली लगते हो दोनों मौके पर गिर गए। आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उपचार चल रहा है। गोली मारने के बाद बाइक सवार बदमाश भाग गए। इस वारदात से मौके पर दहशत व्याप्त है। वारदात की सूचना मिलते ही सीओ देवेश सिंह, शहर कोतवाल मिथिलेश मिश्र, एसओ लाइन बाजार समेत फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि एक बाइक पर दो अज्ञात बदमाशों ने फायर कर दिया। जिससे दो लोग घायल हो गए है। जिनका इलाज चल रहा है। जांच की जा रही है।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/ParmarTimes/status/1835583699498180696?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें