बेटी के प्रेमी के घर पर शव रखकर परिजनों ने किया हंगामा;शादी के जिद पर अड़े ,प्रेमी संग भागने पर पिता ने दी थी जान

बेटी के प्रेमी के घर पर शव रखकर परिजनों ने किया हंगामा;शादी के जिद पर अड़े ,प्रेमी संग भागने पर पिता ने दी थी जान

जौनपुर। जिले के सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव में एक शख्स का शव उसकी बेटी के प्रेमी के घर पर रखकर परिजन हंगामा करने लगे। परिजन युवती व प्रेमी की शादी कराने की जिद पर अड़े रहे।

मौके पर पहुंची पुलिस लोगों के मान- मन्नौवल में जुटी रही, लेकिन घरवाले किसी की सुनने को तैयार नहीं।

यह है मामला
सोमवार को एक युवती अपने पड़ोस के ही एक युवक के साथ भाग गई थी, जिसकी जानकारी होने पर युवती के पिता जगन्नाथ यादव ने फंदे से लटककर जान दे दी थी। अपने पिता की मौत की सूचना मिलते ही लड़की देर रात ही घर वापस आ गई।

उधर, पोस्टमार्टम होने के बाद जैसे ही युवती के पिता का शव घर पहुंचा, परिजनो ने अंतिम संस्कार करने के बजाय शव को युवती के प्रेमी के घर पर रख कर दिया। वे मांग करने लगे कि पहले दोनों की शादी होगी उसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

इधर शव पहुंचते ही प्रेमी के परिजन घर से फरार हो गए। इस मामले में थाना प्रभारी सिंगरामऊ अमित सिंह ने बताया कि युवती के परिजन पड़ोस के ही युवक पर लड़की को जबर्दस्ती भगा ले जाने का मुकदमा लिखवाने के लिए मंगलवार की सुबह थाने पर आए थे, लेकिन अभी तक तहरीर नहीं मिली है। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने