आजमगढ़। सड़क पर ही युवक ने भर दी युवती की मांग। सरायमीर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती शुक्रवार को बरदह थाना क्षेत्र के मुड़हर में किसी चिकित्सक के यहां दवा लेने गई थी। वह जैसे ही भरसारी गांव के पास पहुंची ही थी, तभी एक युवक ने युवती की मांग में जबरदस्ती सिंदूर भर दिया।
कुछ लोगों ने बताया कि युवती की मांग में सिंदूर भरने वाला युवक युवती का प्रेमी है। बताया जा रहा कि युवती की शादी कहीं और होने वाली थी, जिसके विरोध में उसने घटना को अंजाम दिया है। युवती के द्वारा बरदह थाने में तहरीर दी गई है।
बरदह थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि उक्त प्रकरण में युवती पक्ष द्वारा तहरीर प्राप्त कर ली गई है। दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया है। प्रकरण की जांच की जा रही है, जांचोपरांत आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें