आजमगढ़। सिधौना के मुसहर बस्ती में मंगलवार को ओमकार वनवासी (25) को गोली मारने वाले आरोपी श्याम सुंदर बनवासी को मेहनाजपुर पुलिस ने सुबह लगभग 5 बजे मुठभेड़ में किया गिरफ्तार।
मुखबरी की सूचना पर एसओ हीरेंद प्रताप सिंह मय हमराहियो के साथ इलाके की घेराबंदी कर दिया । पुलिस को देखते ही आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में मारी गोली जिससे आरोपी घायल हो गया। आरोपी को पुलिस ने उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने घटना में शामिल .315 की कट्टा,कारतूस और मोबाइल बरामद किए है।
मुठभेड़ में पकड़ा गया आरोपी अपने पिता के साथ मुंबई में रहता था कुछ दिनों पहले ही मुंबई से सिधौना आजमगढ़ आया था। घटना को अंजाम देने के बाद मुंबई भागने के फिराक में था आरोपी।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/ParmarTimes/status/1836347236961136824?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें